Singrauli News : शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने स्कूल चलें हम अभियान को शासन की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। वहीं 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारियां पूरी करने का भी निर्देश दिया। इसके बाद 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की पिछले सालों के परिणाम के आधार पर समीक्षा की। जिसमें 10वीं बोर्ड परीक्षा का शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने वाले तीन विद्यालयों के प्राचार्यों व 12वीं के एक प्राचार्य को सम्मानित किया गया। वहीं 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट लोने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद सभागार में सनाका खिंच गया। यही नहीं कलेक्टर ने कहाकि गर्मी की छुट्टी के बाद 18 जून से स्कूल प्रारंभ हो रहे हैं। इस शुरूआती सत्र में ही पढ़ाई व्यवस्था को पटरी पर लाया जाये। शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होनी चाहिये। उन्होंने शासन से संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन में हीलाहवाली न करने की हिदायत भी दी। इस अवसर पर डीईओ एसबी सिंह के अलावा सभी बीईओ उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने एमडीएम योजना की समीक्षा करते हुए कहाकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जाता है। यदि बच्चों को रूझान पढ़ाई और विद्यालय में आने के लिए बढ़ाना है तो मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने शासन से संचालित अन्य योजनाओं को भी समय पर पूरा करने, उसे विद्यार्थियों तक समय पर पहुंचाने की हिदायत दी है।
स्मार्ट क्लास से करायें पढ़ाई
समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भारी कमी है। जिसके बाद कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास को सत्र की शुरूआत में संचालित करने का निर्देश देते हुए कहाकि अब डिजिटल प्लेटफार्म पर दुनिया आ चुकी है। हमारे पास वह सुविधा पहले से उपलब्ध है लेकिन हम उसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि उसके लाभ से पहले परिचित हो चुके हैं। इसलिए प्रत्येक विद्यालय में स्मार्ट क्लास संचालित कराई जाये।
10वीं व 12वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत लाने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला व जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में शैलेन्द्र चतुर्वेदी हाईस्कूल सिलफोरी, लक्षणधारी सिंह हाई स्कूल कतरिहार, छाया गोयल हाईस्कूल अजगुढ़ तथा 12वीं में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्य बलिकरण सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल नैकहवा का नाम शामिल है। । इन प्राचार्यों ने सभी लोगों को बच्चों को तैयारी कराने का अपना तरीका भी बताया। जिसे अन्य प्राचार्यों को आगे से अपनाने के लिए भी कहा गया। कलेक्टर ने कहाकि 90 से 100 प्रतिशत तक रिजल्ट लाने वाले प्राचार्यों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी सम्मानित किया जायेगा।