MP NEWS : मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव संपूर्ण होने के बाद कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है और विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए घोषणाओं को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती है मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अब लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश सरकार के ऊपर निशाना साधा है इसके साथ ही एक पत्र लिखकर उन्होंने मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से लाडली बहना योजना को लेकर अपनी मांग रखी है
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से क्या मांग की
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने पत्र में लिखते हुए कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना को लेकर फिर कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके संज्ञान में ला रहा हूं। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि शुरू में एक करोड़ 32 लाख महिलाओं को प्रतिमाह आर्थिक लाभ दिया जा रहा था। बाद में नियमों का हवाला देकर करीब 2 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थियों की सूची से हटा दिया गया। यही वजह है कि वर्तमान में लगभग 1.29 करोड़ महिलाएं लाभार्थी हैं।
मेरा मानना है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं सभी वर्ग और जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखकर ही तैयार की जाती हैं। इस हिसाब से यदि एक साल में दो लाख महिलाएं अपात्र श्रेणी में आई हैं, तो लाभार्थियों की सूची में आने वाली नई बहनों की संख्या भी लाखों में ही होगी।
क्या सरकार ने इस तरह की कोई सूची तैयार की है, जो यह स्पष्ट कर सके कि 5 मार्च 2023 बाद से 15 जून 2024 के बीच ऐसी कितनी महिलाएं हैं, जो 21 वर्ष की आयु पार कर चुकी हैं। मध्य प्रदेश में इनकी भौगोलिक उपस्थित कहां है? ग्रामीण और शहरी महिलाओं का अनुपात कितना है? इनके चयन की प्रक्रिया कैसे शुरू होगी? विभागीय जिम्मेदारी की निगरानी कौन और कैसे करेगा?
मेरा सुझाव है कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण, उनकी वित्तीय स्थिति में सुधार लाना और उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाना सरकार का ईमानदार लक्ष्य होना ही चाहिए और इसका क्रियान्वयन भी पूरी ईमानदारी से ही होना चाहिए।
इस संदर्भ को ध्यान में रखते हुए मैं पुनः अनुरोध कर रहा हूं कि मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों से विधानसभा चुनाव में किया गया वादा भी सरकार तत्काल पूरा करें और उन्हें प्रतिमाह ₹3000 की राशि का भुगतान करे।
ये भी पढ़ें : Recruitment Village Employment Sssistant Postponed : अब ग्राम रोजगार सहायकों की नही होगी नई भर्ती