Singrauli News : सिंगरौली जिले के देवसर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-39 पर एक कार व बाइक के बीच जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को कार और बाइक में टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार संतोष बंसल गंभीर रुप से घायल हो गया था। घायल को इलाज के लिए नेहरु शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होने की सूचना है। वहीं जिस कार से एक्सीडेंट हुआ, उस कार में संदिग्ध अवस्था में आग लगी, जिससे कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि वह सुजुकी कंपनी की डैमो कार थी। सवाल ये उठ रहा है कि कार में आग किसी ने लगाई या फिर कार में अपने आप आग लगी। कार में आग कैसे लगी जियावन थाना पुलिस भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रही है।
खिरवा में पेड़ पर लटका मिला 17 वर्षीय किशोर का शव
मोरवा थाना क्षेत्र के खिरवा गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोर का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल निर्मित रहा। बताया जा रहा है कि युवक सोनू साहू शुक्रवार को राइस मिल में काम करने के लिए गया था। शाम के समय उसने घर वालों को फोन कर बताया कि वह रात में घर नहीं आएगा, राइस मिल में ही रहेगा। सुबह जब गांव की महिलाएं घर से दूर पेड़ की तरफ शौच क्रिया करने के लिए गईं, तब पेड़ पर शव लटका हुआ देखा। पेड़ पर शव लटका हुआ होने की जानकारी लगने के बाद गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे, तब पहचान हुई कि शव सोनू साहू का है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोरवा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों के बयान लिए जाने के बाद ही पता चलेगा कि युवक ने किस वजह से फांसी लगाई है।
ये भी पढ़ें : MP Weather Update : MP के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें सिंगरौली, सतना, रीवा, सीधी में आज कैसा रहेगा मौसम