MP NEWS : आजकल के युवाओं पर सेल्फी का नशा कुछ इस तरह से छाया हुआ है कि वह सेल्फी के चक्कर में अपने जान की भी परवाह नहीं करते हैं आज हम मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक ऐसी ही खबर लेकर के आए हैं जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगी कि हमारे देश के युवा किसी राह में जा रहे हैं चलिए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.
सेल्फी ने ले ली जान
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के विदिशा रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते हुए एक युवक की मालगाड़ी से टकराने पर मौत हो गई आपको बता दे की विदिशा के खरी फाटक बंद गेट के पास बुधवार को युवक कमल सेल्फी ले रहा था इसी दौरान बीना की ओर से एक मालगाड़ी आ गई कमल सेल्फी लेने में इतना मगन था कि उसे ट्रेन का हॉर्न भी सुनाई नहीं दिया और वहां पर उसे लोगों ने आवाज भी लगाई लेकिन उसने लोगों की एक न सुनी कमल सिंधी तलैया मोहल्ले का रहने वाला है और वह एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था कमल के बड़े भाई की पहले ही हत्या हो चुकी है.
एंबुलेंस देरी से पहुंचने से लोगों में नाराजगी
दुर्घटना के पश्चात वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई इसके बाद जीआरपी और सिविल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के परिजन भी पहुंच गए इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा इस शव को ऑटो वाले भी ले जाने के लिए तैयार नहीं हुए इसके बाद मृतक का भाई लाश को बाइक पर ही ले गया.