MP Got A Big Gift : लोकसभा चुनाव परिणाम में बड़े अंतर से चुनाव जीतने के बाद पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने दो दशक तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है और अब केंद्र में उन्हें कृषि मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्रालय भी सौपा गया है इसी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के वासियो के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है.
केंद्रीय मंत्री बनने के बाद लगातार हैं सक्रिय
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जब से केंद्र में मंत्री बनाया गया है उसके बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं वह देर रात तक अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के हित में एक बड़ा फैसला लिया है जिससे मध्य प्रदेश के आठ जिलों के 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को सीधा फायदा मिलने वाला है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्या दिया तोहफा?
आपकी जानकारी के लिए बताने की केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश वासियों के लिए X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो, इसी संकल्प को पूरा करने आज कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक के दौरान PM Jan Man योजना के तहत मध्यप्रदेश में ₹150.72 करोड़ की लागत की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इस महत्वपूर्ण निर्णय से मध्यप्रदेश के 8 जिलों की 181 कि.मी. लम्बी 40 पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को इसका सीधा लाभ मिलगा।