Gold Mine In Singrauli : मध्य प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी खुश भरी खबर सामने आई है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कोयला की बड़ी-बड़ी खदानें है और यहां पर्याप्त मात्रा में कोयला छुपा हुआ है लेकिन अब कोयले के साथ-साथ सिंगरौली जिले में सोना होने की भी खबर सामने आई है और एक जानी-मानी कंपनी इस सोने को निकलेगी तो चलिए आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं.
सिंगरौली में कहां छुपा है सोने का खजाना?
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के सिल्फोरी और सिधार गांव के पास स्थित गुड़हर पहाड़ में सोने का भंडार मिला है यह सोने का भंडार जिस पहाड़ में पाया गया है वह दो राजस्व गांव से जुड़ा हुआ है ग्रामीण कहते हैं कि यह पहाड़ गांव से सैकड़ो फीट की ऊंचाई पर स्थित है हालांकि इस पहाड़ में ऊपर से देखने पर सफेद पत्थर ही दिखाई देता है और इसकी खुदाई करने पर नीचे मिट्टी भी निकलती है जैसे ही ग्रामीणों ने सुना कि इस पहाड़ में सोने का भंडार छुपा है तो वह खुशी से पागल हो गए ग्रामीणों का मानना है कि सोने का भंडार मिलने से ग्रामीणों का और उनके गांव का भला होगा.
इस कंपनी को मिला है काम
आपकी जानकारी के लिए बता दे की चितरंगी तहसील के शिल्फोरा और सिधार गांव के पास स्थित गुड़हर पहाड़ के 149 हेक्टेयर जमीन कुंदन गोल्ड माइन्स को आवंटित की गई है अभी इस जमीन को पुन निरीक्षण किया जाएगा.