Singrauli-Varanasi Memu Train : सिंगरौली अपरिहार्य और तकनीकी कारण बताते हुए पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल ने सिंगरौली से वाराणसी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को निरस्त कर दिया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी धनबाद अमरेश कुमार ने बताया कि सिंगरौली और शक्तिनगर से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है।
ये ट्रेनें हुयी निरस्त
जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें ट्रेन संख्या 13345 वाराणसी-सिंगरौली मेमू 30 जून से 24 जुलाई तक, 13346 सिंगरौली-वाराणसी मेमू 1 जुलाई से 25 जुलाई तक, 13343 वाराणसी-शक्तिनगर मेमू 28 जून से 25 जुलाई तक एवं 13344 शक्तिनगर-वाराणसी मेमू 29 जून से 26 जुलाई तक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : PM Surya Ghar Muft Bijali Yojna : अब बिजली बिल होगा जीरो, हर घर फ्री में लगेगा सोलर पैनल, सरकार ने किया बड़ा ऐलान