Singrauli News : सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत खुटार निवासी महिला सीता देवी अपने पति व भतीजी निक्की के साथ पिपराझांपी स्थित मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी। मंदिर में दर्शन करते समय अचानक पानी गिरने लगा तो तीनो लोग मंदिर में रुक गए। तभी अचानक बादल गरजे और आकाशीय बिजली मंदिर के ऊपर गिरी, जिससे मंदिर में लगा घंटा टूटकर नीचे गिर गया।
पति के आँखों के सामने पत्नी ने तोड़ा दम
जान बचाकर तीनों लोग मंदिर के बाहर निकले और घर जाने लगे, तभी एक और आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से सीता की मौत हो गई और भतीजी झुलस गई। राहत की बात यह रही कि पीछे चल रहा पति बाल-बाल बच गया। पति के सामने पत्नी की मौत होने से पति बेहाल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खुटार चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें : Nokia X200 All Details : कातिलाना लुक और जबरदस्त फीचर्स के साथ नोकिया लाया बवंडर, कीमत बस इतनी