Paper Leak Law Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में एक और सख्त कानून बनने जा रहा है और यह कानून ऐसा होगा कि अपराधी अपराध करने से पहले 100 बार सोचेंगे और यह कानून मध्य प्रदेश की सरकार योगी सरकार के तरह ही लागू करने जा रही है आपको बता दें कि इस समय पूरे मध्य प्रदेश में पेपर लीक का मामला गर्माया हुआ है और छात्रों की भविष्य को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं अब मध्य प्रदेश की मोहन सरकार छात्रों की भविष्य को देखते हुए एक सख्त कानून बनाने की तैयारी में है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही पेपर लीक मामले में एक बड़ा कानून लाया जाएगा और इसमें एक भारी भरकम जुर्माना का भी प्रावधान किया जाएगा.
क्या आने वाला है कानून?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश की मोहन सरकार जल्द ही एक कानून लाने वाली है जिसमें पेपर लीक में दोषी पाए जाने वाले अपराधियों पर एक करोड रुपए का भारी भरकम जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान होगा आपको बता दे कि कानून लागू होने से पहले यह अध्यादेश पूरे मध्य प्रदेश में लागू हो सकता है बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इसका ड्राफ्ट बनाकर विधि विभाग को भेज दिया है और इस पर अमल भी शुरू हो गया है पेपर लीक मामले में अगर परीक्षा केंद्र सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों का कोई भी व्यक्ति शामिल पाया जाता है तो सीधी जवाबदारी उसी की होगी इसके साथ ही आरोपी की प्रॉपर्टी अटैच करने की भी योजना है.