Shahdol News : शहडोल कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि हमें प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए। विद्यालय में आकर पूरी लगन एवं मेहनत से अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम किसी चीज को पढ़ने के साथ-साथ लिखने का भी प्रयास करें जिससे हम उसे अच्छी तरह से याद करने में सफल हो सकते हैं। उन्होंने छात्रों को समझाइस देते हुए कहा कि जो विषय या पाठ हमें एक बार में याद नहीं होता है तो उसे हमें बार-बार एवं प्रतिदिन पढ़ना चाहिए इससे वह पाठ हमें बहुत जल्द याद हो जाएगा। कलेक्टर श्री तरुण भटनागर आज शहडोल जिले के सोहागपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरिया के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद कर रहे थे।
छात्र-छात्राओं से संवाद के दौरान कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं से अंग्रेजी की किताब पढ़वाई। कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राएं अंग्रेजी की किताब अच्छी तरह से नहीं पढ़ पाए, जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मौके पर उपस्थित शिक्षकों को निर्देश दिए की छात्र-छात्राओं को अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिलाएं। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आप सभी मिलकर विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दिलाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने छात्र छात्राओं को पढ़ाया
कलेक्टर श्री तरुण भटनागर ने कक्षा सातवीं के छात्राओं को गणित विषय के पाठ संख्या रेखा के बारे में छात्र छात्राओं को पढ़ाया। कलेक्टर ने कक्षा में श्यामपट्ट पर संख्या रेखा का चित्रण कर अच्छी तरह से छात्रों को संख्या रेखा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने श्यामपट्ट पर प्राकृत संख्या, शून्य, शून्य से छोटी संख्या एवं शून्य से बड़ी संख्या को भी लिखकर छात्रों को बताया तथा छात्र छात्राओं से भी श्यामपट्ट पर संख्या रेखा पाठ के सवाल हल करवाए।
कलेक्टर ने अनुराग की सराहना भी की
साथ ही कलेक्टर ने कक्षा 11वीं का भी निरीक्षण किया तथा कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने छात्रों से मुंशी प्रेमचंद की कहानियों के बारे में पूछा तथा छात्रों से कहा कि हमें कक्षा के पाठ्यक्रम के साथ-साथ अच्छी एवं प्रेरणादायक कहानियों का भी अध्ययन करना चाहिए, साथ ही उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अनुराग से इंग्लिश की किताब भी पढ़वाई जिस पर अनुराग ने बिना रुके अच्छी तरह से इंग्लिश की किताब पढ़ी, जिसकी कलेक्टर ने सराहना भी की।
शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षकों के उपस्थित पंजी एवं छात्रों के उपस्थित पंजी का भी अवलोकन किया। शिक्षकों के समय पर उपस्थित नहीं होने पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है तथा निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। विद्यालय में छात्र छात्राओं की कम उपस्थिति में भी कलेक्टर नाराज हुए तथा उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए की आप छात्र एवं उनके अभिभावकों से मिले, अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं, उन्हें बताएं कि आज के शिक्षित होना कितना जरूरी है साथ ही उन्हें विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दें।