मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले से एक अनोखा मामला सामने आया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मिठाई वितरण में गड़बड़ी को लेकर एक व्यक्ति ने सीधा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ( CM Help line ) पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायतकर्ता का कहना है कि समारोह में वितरित किए जा रहे पैकेट में जहाँ दो लड्डू मिलने चाहिए थे, वहाँ उसे केवल एक ही लड्डू दिया गया। इस छोटी-सी बात को लेकर उसने प्रशासन से नाखुशी जताई और औपचारिक रूप से हेल्पलाइन ( CM Help line ) से कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय स्तर पर इस मामले ने लोगों का ध्यान खींचा है। कुछ लोग इसे गंभीरता से लेते हुए वितरण व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि कई अन्य इसे हास्यास्पद बता रहे हैं।
प्रशासन का कहना है कि मामले की जाँच की जाएगी और यदि वितरण में कोई लापरवाही पाई जाती है तो ज़िम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
मामला नौधा गांव की
भिंड जिले के मिहोना क्षेत्र के मछंड इलाके के नौधा गांव में 15 अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पंचायत भवन में सरपंच, सचिव सहित अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में ध्वजारोहण के बाद लड्डू वितरण शुरू हुआ। इस दौरान चपरासी धर्मेंद्र जब कमलेश कुशवाहा नामक ग्रामीण के पास पहुंचा तो उसे केवल एक लड्डू थमा दिया।
कमलेश ने दो लड्डू देने पर जोर दिया लेकिन चपरासी धर्मेंद्र ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। बस फिर क्या था – नाराज कमलेश ने मौके से ही सीएम हेल्पलाइन पर फोन लगाकर शिकायत दर्ज कर दी।
शिकायत का मज़मून: “लड्डू नहीं मिले, समाधान चाहिए”
कमलेश द्वारा दर्ज शिकायत में लिखा गया कि –
“गांव में ध्वजारोहण तो हुआ लेकिन पंचायत ने ग्रामीणों को लड्डू नहीं बांटे, कृपया हमारी समस्या का समाधान किया जाए।”
जब यह शिकायत ग्राम पंचायत सचिव रविंद्र श्रीवास्तव तक पहुंची तो वे हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि कमलेश उस समय पंचायत भवन के बाहर सड़क पर खड़ा था और उसे एक लड्डू दिया भी गया था। हालांकि वह दो लड्डू लेने की जिद पर अड़ा रहा।
पंचायत सचिव ने कहा कि अब कमलेश कुशवाहा को मनाने के लिए बाजार से एक किलो लड्डू खरीदकर देने की व्यवस्था की जा रही है। ग्रामीण से माफी भी मांगी जाएगी।







