Rani Talab : मध्य प्रदेश में वैसे तो कई धार्मिक और पर्यटन स्थल है लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसे जबरदस्त स्थल के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसकी महिमा दूर-दूर तक फैली हुई है आपको बता दे की मध्य प्रदेश के सिंगरौली से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर रीवा में स्थित एक 451 साल पुरानी मंदिर है जहां पर देवी माता की आराधना की जाती है और यहां पर आराधना करने से सिद्धि की प्राप्ति होती है इस प्रसिद्ध मंदिर में माता कालिका का दरबार सजाया जाता है.
इस मंदिर को लेकर क्या कहती है कथा?
स्थानीय लोगों के अनुसार बताया जाता है कि रीवा के रानी तालाब मंदिर की स्थापना 451 वर्ष पुरानी है यहाँ पहले एक घना जंगल हुआ करता था और इस जगह से एक व्यापारी माता की मूर्ति को लेकर गुजर रहा था और तभी मूर्ति को एक पेड़ से टिककर वहां पर आराम करने लगा दूसरे दिन जब वह मूर्ति को लेकर जाना चाहा तो मूर्ति अपने जगह से 1 इंच भी नहीं हिली इसके बाद व्यापारी थक हार कर उस मूर्ति को वहीं पर छोड़ दिया और वह चला गया तब से यह मूर्ति यहीं पर विराजित है.
किसने बनवाया था यह दिव्य मंदिर
स्थानीय लोगों की माने तो इस मंदिर की आधारशिला बघेल साम्राज्य के शासनकाल में रखी गई थी बताया जाता है कि व्यापारी ने जब इस मूर्ति को छोड़कर वहां से चल दिया तो रीवा राज्य के राजा व्याघ्रदेव सिंह को इस मूर्ति के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने यहां पर एक चबूतरा बनवा दिया इसके बाद इस मूर्ति की स्थापना की गई और इसके बाद से यहां पर नियमित पूजा पाठ शुरू हो गया जो कि कई सौ वर्षों से आस्था का केंद्र बना हुआ है मां कालिका माता मंदिर के चारों तरफ एक विशाल तालाब है इस तालाब के चारों तरफ वृक्ष लगाए गए हैं इस जगह पर पर्यटक भी काफी संख्या में आते हैं और बताया जाता है कि इस तालाब की खुदाई का काम लवाने समुदाय के लोगों ने किया था जिससे लोगों को पानी की समस्या भी ना हो यह जगह भक्ति के लिए जितना अच्छा है उतना ही पर्यटन की दृष्टि से भी यह स्थल बहुत अच्छा है.