B.Tech AE Recruitment 2024 : देश में इंजीनियरिंग करने के बाद बहुत से युवा बेरोजगार घूम रहे हैं और उन्हें अपनी मनपसंद जॉब नहीं मिल पा रही है अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपकी योग्यता B.Tech है तो आज हम आपके लिए एक शानदार नौकरी के बारे में जानकारी लेकर के आए हैं तो आप हमारी वेबसाइट newsonehindi.com पर बने रहे.
बिहार लोक सेवा आयोग मैं निकली है भर्ती
अगर आप भी B.Tech किए हुए हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो बिहार लोक सेवा आयोग इंजीनियरिंग विभाग के तहत भर्ती के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसमें असिस्टेंट इंजीनियर सिविल और मैकेनिकल पदों के लिए भर्ती की जा रही है इस भर्ती के लिए 15 जून से आवेदन भरना शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक का समय दिया गया है अस्सिटेंट इंजीनियर सिविल और असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल के कुल 118 पदों पर भर्ती की जा रही है.
आवश्यक योग्यता
इस नौकरी को पाने के लिए आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होनी आवश्यक है इसके साथ ही मैकेनिकल के पदों पर अगर आप आवेदन करना चाह रहे हैं तो आपके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक की डिग्री होनी आवश्यक है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि इस नौकरी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है इसके साथ ही महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट भी दी गई है.
शुल्क
इस नौकरी में अप्लाई करने के लिए जनरल ओबीसी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 750 रुपए देना पड़ेगा इसके साथ ही एसटी, एससी, पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स और महिला उम्मीदवारों को मात्र ₹200 फीस के रूप में जमा करना होगा.
आवेदन करने का प्रोसेस
- बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- नवीनतम जॉब विकल्प पर जाएं और अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन करें
- योग्यता के अनुसार पद का चयन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
- फोटो हस्ताक्षर और डिग्री की पीडीएफ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फिर आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.