Waterfall In Singrauli : अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और नई-नई जगह पर घूमने के शौकीन है तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही वॉटरफॉल के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिनकी चर्चा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है आज हम जिस वॉटरफॉल के बारे में आपको बताने वाले हैं यह सिंगरौली जिले के मकरोहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर छत्तीसगढ़ राज्य में पर स्थित है, तो चलिए अपने इस लेख में आपको पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं.
अपने इस लेख में आज हम जिस वाटर फॉल के बारे में जानकारी देने वाले हैं उसे वॉटरफॉल का नाम है रकसगंडा वॉटरफॉल, यह वॉटरफॉल देखने में बहुत ही मनमोहक है और खतरनाक भी है यहां पर बहुत से चिकने-चिकने पत्थर हैं जिसपर पैर फिसलने का भी खतरा रहता है लेकिन यहां पर पर्यटकों का तांता लगा रहता है और लोग यहां पर आकर प्रकृति का भरपूर आनंद लेते हैं.
रकसगंडा वॉटरफॉल कहाँ पर है? (Where is Raksaganda Waterfall?)
रकसगंडा वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के ‘बलंगी’ नामक स्थान पर रिहन्द नदी पर स्थित है। जो कि छत्तीसगढ़ का एक प्रसिद्ध जलप्रपात है। यह जलप्रपात प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। रकसगंडा जलप्रपात की ऊंचाई लगभग 60 मीटर (लगभग 200 फीट) है, और यह रिहन्द नदी पर स्थित है। मानसून के समय, जब नदी में जलस्तर बढ़ता है, तो जलप्रपात का दृश्य अत्यंत मनोहारी होता है।
क्या है खासियत
प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर
रकसगंडा वॉटरफॉल की प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली यहां आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है और पर्यटक इसकी खूबसूरती में खो जाते हैं देखते ही देखते घंटो का समय कैसे बीत जाता है उन्हें पता ही नहीं चलता.
पिकनिक के लिए खास जगह
रकसगंडा वॉटरफॉल पिकनिक के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है यहां पर दूर-दूर से लोग आते हैं और पिकनिक का आनंद लेते हैं नए साल पर यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ देखने को मिलती है.
शांत वातावरण
यह स्थान शहर की भाग दौड़ से बहुत दूर है और यहां पर शांति ही शांति है यहां पर आने के बाद आप अपने सभी गम को आप भूल जाएंगे
रकसगंडा वॉटरफॉल से निकलता है रंग बिरंगा पानी
इस खूबसूरत वॉटरफॉल में एक कुंड है जिस कुंड की गहराई बहुत ज्यादा है और कुंड से लगभग 100 मीटर लंबी सुरंग निकलती है और जहां पर यह सुरंग समाप्त होती है वहां पर रंग-बिरंगा पानी निकलता है और लोग इसकी खूबसूरती देखकर उसमें मंत्र मुक्त हो जाते हैं.
कई राज्यों से पहुंचते हैं पर्यटक
इस खूबसूरत वॉटरफॉल में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से लोग पहुंचते हैं हालांकि इस वॉटरफॉल की चर्चे दूर-दूर तक है और लोग यहां आते हैं और इस प्राकृतिक धरोहर का खूब आनंद उठाते हैं.
रकसगंडा वॉटरफॉल कैसे पहुँचें?(How to reach Rakasganda Waterfall?)
रकसगंडा वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के ‘बलंगी’ नामक स्थान पर है जोकि सिंगरौली जिला मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सिंगरौली जिले के मकरोहर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां जाने के लिए आपको 5 किलोमीटर पहले ही बस उतार देती है इसलिए यहां पहुंचने के लिए आपको अपने निजी गाड़ी का प्रयोग करना पड़ेगा रकसगंडा वॉटरफॉल बाइक से आसानी से जाया जा सकता है लेकिन अगर आपका परिवार और दोस्त ज्यादा हैं तो आप वहां पर कार लेकर भी जा सकते हैं रास्ता थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन चार पहिया वाहन भी वहां आसानी से चली जाती है.
ये भी पढ़ें : Bollywood News : इस फिल्म के लिए अपने बाल तक को कुर्बान करने के लिए तैयार हो गये थे अनिल कपूर, फिर भी नहीं मिला रोल