Piyawan Ghinouchi Dham : मध्य प्रदेश में वैसे तो कई सारी ऐसी जगह हैं जहां आप घूमने का प्लान कर सकते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे अद्भुत धार्मिक स्थल के बारे में बात करने वाले हैं जहां आपको एक बार अवश्य जाना चाहिए और यह मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है आज हम उस स्थान के बारे में बताने वाले हैं जो स्थान देखने में बहुत ही दिव्य और सुंदर है इस स्थान पर आने के बाद आप पूरे दुनिया की टेंशन भूल जाएंगे.
मध्य प्रदेश का एक अद्भुत धार्मिक स्थल
आज हम अपने इस आर्टिकल में जिस धाम के बारे में बताने वाले हैं उसका नाम है पावन घिनौची धाम, जिसे पियावन धाम के नाम से भी जाना जाता है, यह दिव्य और मनोरम स्थल मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थल है। यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक महत्व और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है।
यहाँ क्या है खास?
रीवा जिले में स्थित घिनौची धाम बरदहा घाटी में स्थित है, यह स्थान अपनी मनोरम दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ आपको घने जंगल, ऊँचे पहाड़, और चट्टानों से गिरते झरने देखने को मिलेंगे। घिनौची धाम भगवान शिव को समर्पित है। यहाँ एक अत्यंत प्राचीन शिवलिंग है, यहां के शिवलिंग के बारे में कई तरह की मान्यता है इस शिवलिंग के ऊपर 12 महीने निरंतर एक प्राकृतिक जलप्रपात गिरता रहता है। यह माना जाता है कि यह जलप्रपात भगवान शिव का आशीर्वाद है।
नीचे दो अद्भुत जल प्रपातों का संगम
रीवा जिले में स्थित यह दिव्य धाम धरती से 200 फीट नीचे दो अद्भुत जलप्रपातों का संगम है और यह जगह बरसात के महीने में घूमने के लिए अत्यंत ही अच्छा समय है यह दिव्य धाम धरती से 200 फीट नीचे और लगभग 800 फीट चौड़ी प्रकृति की सुंदर वादियों से घिरा हुआ है और यहां पर प्राकृतिक झरने से सफेद जल से भगवान शिव का 12 महीने निरंतर जलाभिषेक होता रहता है जिसको देखकर आप एक बार तो मंत्र मुग्घ्ध हो ही जाएंगे.
घिनौची धाम कैसे पहुंचे?
इस खूबसूरत जगह को देखने के लिए आप बस, रेल और हवाई मार्ग से जा सकते हैं यह जगह सिंगरौली जिले से मात्र 200 किलोमीटर दूर है यहां जाने के लिए आप रीवा जा सकते हैं और यह जगह रीवा से मात्र 42 किलोमीटर दूर है इस जगह पर बस, टैक्सी या फिर अपनी बाइक से भी जा सकते हैं.