Purwa Falls : देश में मानसून दस्तक दे चुका है और देश में जल्द ही जोरदार बारिश होने वाली है मध्य प्रदेश में भी बहुत ही जल्द मानसून आने वाला है और मध्य प्रदेश में भी जमकर बारिश होने वाली है ऐसे में घूमने के शौकीन लोगों के लिए आज हम एक शानदार वॉटरफॉल की जानकारी लेकर के आए हैं आप इस सुंदर से वॉटरफॉल का नजारा देख सकते हैं तो आज हम आपको विंध्य में स्थित इस खूबसूरत वॉटरफॉल के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
Purwa Falls विंध्य के रीवा में है स्थित
मानसून के समय में घूमने के लिए आज हम जिस वॉटरफॉल के बारे में बात करने वाले हैं यह विंध्य के रीवा में स्थित है और यह वॉटरफॉल इतना सुंदर है कि इसके सामने भेड़ाघाट भी शर्माने लगता है मानसून के समय में इसकी खूबसूरती में और ज्यादा बढ़ोतरी हो जाती है वैसे तो मध्य प्रदेश का रीवा कई वॉटरफॉल के लिए जाना जाता है लेकिन Purwa Falls अपने आप में अद्भुत और अनोखा है इसकी खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है.
200 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी
पुरबा जलप्रपात 200 फीट ऊंचा है रीवा पठार की चट्टानों से उतरते हुए फॉल्स रिवर टौंस पर हैं। जब मानसून आता है तो यात्रा करना सबसे अच्छा होता है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित पुरवा जलप्रपात 70 मीटर यानी 200 फीट की ऊंचाई से गिरता है। पुरवा जलप्रपात अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यह घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है, पुरवा जलप्रपात तक पहुंचने के लिए, आपको रीवा शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है यहाँ तक पैदल या टैक्सी से जा सकते हैं।