Places To Visit In Monsoon : मानसून का समय आने ही वाला है और जो घूमने के शौकीन है वह अब नई जगह तलाशने लगे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही खूबसूरत और शानदार जगह के बारे में बताने वाले हैं जहां जाकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और यकीन मानिए मानसून के समय में यहां की खूबसूरती कहीं ज्यादा बढ़ जाती है अगर आप सिंगरौली जिले के हैं तो मात्र एक दिन का समय निकालकर इस जगह पर जरूर जाएं और जबलपुर सतना से भी यह जगह बहुत पास है.
यह जगह है इको पार्क रीवा
आज हम आपको जिस जगह के बारे में बताने वाले हैं वह है इको पार्क रीवा यह मध्य प्रदेश का इकलौता ऐसा इको पार्क है जो बीहर नदी के तट पर बनाया गया है इस खूबसूरत इको पार्क की वजह से रीवा को एक अलग पहचान मिली है इस इको पार्क में कई ऐसी सुविधाएं विकसित की गई है जो पर्यटकों के लिए आवश्यक होती है आप यहां पर आकर कई तरह के आनंद उठा सकते हैं इस इको पार्क में रेस्टोरेंट, बीहर नदी के तट पर रूफटॉप, कैफेटेरिया, इस इको पार्क में कई तरह की एडवेंचर गेम भी है जिनका आप बड़े ही आसानी से आनंद उठा सकते हैं.
बरसात के समय में यहां की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है और आप यहां पर वॉटरफॉल का भी शानदार लुफ्त उठा सकते हैं राइट साइड में यहाँ एक लॉन् है जिसका नाम तथास्तु रिसॉर्ट है. इसमें लगभग 2000 लोग पार्टी कर सकते है. इसके अलावा जिंप लाइन, स्काई साइकिलिंग से लेकर रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग जैसे कई शानदार गेम है.
टिकट खर्च
इस ईको पार्क में एंट्री के लिए 100 रूपए प्रतिव्यक्ति का टिकट कटाना होता है और 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं है. एडवेंचर स्पोर्ट्स में स्काई साइक्लिंग और जिपलाइन के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए का टिकट लगता है.
कैसे पहुंचे
इस शानदार इको पार्क में पहुंचने के लिए आप बस ट्रेन या अपने निजी वाहन से भी आ सकते है.
ये भी पढ़ें : Singrauli Biggest Dam : सिंगरौली क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध कौन सा है? जहां घुमक्कड़ों का लगा रहता है मेला