Singrauli Aircraft Flight : सिंगरौली-रीवा-जबलपुर-भोपाल-खजुराहो-उज्जैन-इंदौर-ग्वालियर चलने वाली एयर टैक्सी के समय में परिवर्तन कर दिया गया है जिससे अब लोगों को कड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि इस एयर टैक्सी में अचानक बदलाव की परिवर्तित समय सारणी क्या है इसके साथ ही कल किन लोगों को दिक्कत हुई हम आपको यह भी बताएंगे तो चलिए पूरी बात आपको विस्तार से बताते हैं.
भोपाल से उड़कर सिंगरौली आने वाला एयरक्रॉफ्ट गुरुवार को अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 45 मिनट पहले आ गया। कुछ देर रुकने के बाद उड़ान भरने के निर्धारित समय से पहले 11 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी से रवाना हो गया। विमान की टाइमिंग में अचानक किए गए फेरबदल से कुछ यात्री सफर से वंचित हो गए। साप्ताहिक विमान सेवा के तहत प्रति गुरुवार को एयरक्रॉफ्ट भोपाल से उड़ान भरकर जबलपुर, रीवा होते हुए सुबह 11.45 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर लैंड करने का समय निर्धारित है। कुछ देर रुकने के बाद दोपहर 12.15 बजे सिंगरौलिया हवाई पट्टी से रीवा के लिए उड़ान भरने का समय निर्धारित है लेकिन टाइमिंग में अचानक किए गए फेरबदल से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
समय परिवर्तन की नहीं दी गई सूचना
विंध्यनगर निवासी सुरेश साहू ने सिंगरौली से रीवा जबलपुर के लिए एयरक्रॉफ्ट में कुछ। दिन पहले सीट बुक किए थे। गुरुवार को को वे निर्धारित समय से पहले सिंगरौलिया हवाई पट्टी एयरक्राफ्ट से जाने के लिए पहुंचे लेकिन जब वे हवाई पट्टी पहुंचे तो पता चला एयरक्रॉफ्ट रवाना हो गया है। सुरेश का कहना है कि समय परिर्वतन किए जाने की सूचना उनको प्रबंधन द्वारा पहले से नहीं दी गई थी। लिहाजा वे पूर्व निर्धारित समय पर हवाई पट्टी पहुंचे थे। उनका कहना है कि समय में परिवर्तन किए जाने की सूचना उनको पहले मिल जाती तो वे दिए गए समय पर हवाई पट्टी पहुंच जाते।
जल्दबाजी में पहुंचे कई यात्री
एयरक्रॉफ्ट से सिंगरौली से रीवा, जबलपुर और भोपाल जाने के लिए पूर्व से जिन यात्रियों ने सीट बुक करा रखी थी, उन यात्रियों मैं से कुछ यात्रियों को समय परिवर्तन की सूचना कुछ देर पहले दी गई। लिहाजा जिनको सूचना मिली कि उनमें से कई यात्री आनन-फानन में हवाई पट्टी पहुंचे और एयरक्रॉफ्ट से रवाना हो गये। निर्धारित समय के पहले विमान के लैंड होने से हवाई पट्टी की साफ- सफाई करने वाला अमला भी देरी से पहुंचा। वहीं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी देरी से पहुंचे। राहत की बात यह रही कि सुरक्षाकर्मी पहले से पहुंच गए थे, लिहाजा विमान के उतरने में किसी तरह की समस्या नहीं हुई।
Singrauli Aircraft Flight की नई समय सारणी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगरौली से रीवा जाने वाले यात्रियों को अब 11:15 पर सिंगरौली से उड़ान भरना होगा और यह फ्लाइट 45 मिनट के बाद 12:00 बजे रीवा पहुंच जाएगा इसके साथ ही रीवा से सिंगरौली आने वाले यात्रियों के लिए रीवा से यह फ्लाइट 10:00 बजे उपलब्ध होगी और 10:45 पर सिंगरौली पहुंच जाएगी इसके साथ ही रीवा से जबलपुर जाने वाले यात्रियों को दोपहर 2:30 पर उड़ान भरेगी और 3:25 पर जबलपुर पहुंच जाएगी इसके साथ ही जबलपुर से रीवा के लिए सुबह 8:15 पर यह फ्लाइट उड़ान भरेगी और 9:10 पर रीवा पहुंच जाएगी जबलपुर से भोपाल के लिए 3:45 का समय निर्धारित किया गया है और भोपाल में पहुंचने का समय 4:45 रखा गया है इसके साथ ही भोपाल से उड़ान भरने का समय सुबह के 7:00 बजे और जबलपुर पहुंचने का समय सुबह 8:00 बजे है.
🔥✅ हमारे टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
🔥 ✅ Whatsapp से जुड़ें | Click Here |
ये भी पढ़ें :
Bullet की बाप बनकर आई Kawasaki W175 बाइक, फीचर्स हैरान कर देने वाले
1,30,000 रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Maruti Brezza कार, जल्द करें, ऑफर सिमित समय के लिए