Singrauli News : मंदसौर से ज्वलनशील सामग्री लोड कर वैढ़न आ रहा एक ट्रक गोंदवाली के पास पलट गया। ज्वलनशील सामग्री से लोड ट्रक के पलटने से ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक का आधा हिस्सा व उसमें लदी ज्वलनशील सामग्री जलकर नष्ट हो गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बरगवां थाना पुलिस ने फायर वाहन बुलाकर ट्रक में लगी आग पर किसी तरह से काबू पाया। पुलिस ने बताया कि ट्रक नंबर आरजे 28 जीए 2972 मंदसौर से कैल्शियम कारबाइट लोड कर वैढ़न स्थित रीवा गैस कंपनी लेकर जा रहा था। शनिवार की रात को ट्रक जब गोंदवाली के पास पहुंचा, उसी समय अनियंत्रित होकर पलट गया।
पानी पहुंचते ही लगी आग
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह ट्रक में लोड ज्वलनशील पदार्थ कैल्शियम कारबाइट में पानी पहुंच गया। पानी पहुंचे ही ट्रक में लदे ज्वलनशील पदार्थ में आग लग गई। ट्रक में लदे ज्वलनशील पदार्थ में आग लगने से देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में धुंआ छा गया और आग की लपटे निकलने लगी। ट्रक में आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। हलांकि पुलिस ने जल्द ही मोर्चा संभाला और दमकल वाहन बुलाकर आग पर काबू पाया जिससे किसी तरह की जनहानि नही हुई। जानकारों की मानें तो ट्रक में लोड कैल्शियम कारबाइट का उपयोग आक्सीजन सिलेंडर बनाने, गैस बेल्डिंग आदि में उपयोग किया जाता है।
ट्रक में 29 टन लदा था माल
पुलिस ने बताया कि ट्रक में 29 टन माल लदा हुआ था। राहत की बात यह रही कि आग लगते ही जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग पर काबू पाने में देरी होती तो ट्रक में लदा पूरा ज्वलनशील पदार्थ जलकर नष्ट हो जाता और आग की लपटें घरों तक पहुंच सकती थी, क्योंकि ट्रक में जो ज्वलनशील पदार्थ लोड था उसमें आग बड़ी तेजी से फैलती है। बरगवां पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।