Singrauli News : सिंगरौली जिले में मलेरिया बीमारी की रोकथाम के लिए जिले में वितरित की गई मच्छरदानियों के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी से जानकारी चाही गई है। मलेरिया विभाग के अधिकारी ने फरवरी एवं मार्च में वितरित की गई मच्छरदानियों की जानकारी देते हुये कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला को अवगत कराया है कि विकास खंड वैढ़न में 51 हजार 700 मच्छरदानियों का वितरण किया गया है। वहीं देवसर विकास खंड में 85 हजार 900 मच्छरदानियों का वितरण किया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि विकास खंड चितरंगी में 60 हजार 250 मच्छरदानी का वितरण गांवों में कराया गया है। उन्होंने बताया जिले में अब तक 1 लाख 97 हजार 850 मच्छादानियों का वितरण किया गया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने मच्छरदानी वितरण की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित विकास खंडों के किन-किन गांवों में कितनी नग मच्छरदानियों का वितरण किया गया है, इसका भौतिक सत्यापन कर तीन दिवस के अंदर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
जागरूकता अभियान चलाकर दें जानकारी
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि मलेरिया बीमारी से रोकथाम के लिए गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाकर इससे बचाव के लिये लोगों को जागरूक करें। मलेरिया की पहचान के लिए गांवों में नियमित जांच भी करायें। मलेरिया से बचाव के लिये दवाओं का वितरण भी करायें। कलेक्टर ने मलेरिया को रोकने कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराये जाने का निर्देश भी दिया है।
ये भी पढ़ें : Nokia Ferrari Max 5G: 12GB RAM के साथ सैमसंग की नानी याद दिलाने आया नोकिया का ये जबरदस्त स्मार्टफ़ोन, जाने फीचर्स