Singrauli News : सिंगरौली जिले के सिंगरौलिया हवाई पट्टी के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। हवाई पट्टी पर बुधवार को दो विमान उतरे। पहला विमान अदाणी कंपनी का सुबह साढ़े 8 बजे लैंड हुआ, उसके बाद दोपहर ढाई बजे एयर टैक्सी उतरी।
एयर टैक्सी से बुधवार को एक यात्री का सिंगरौली आगमन हुआ और एक यात्री यहां से रवाना हुआ। सप्ताह में तीन दिन शुरु हुई विमान सेवा के तहत अब एयर टैक्सी का आगमन 10 अगस्त को होगा। उसके बाद 13 और 14 अगस्त को भी एयर टैक्सी का आगमन होगा।
बुधवार को दो विमानों की लैंडिंग होने से प्रशासन ने पहले से तैयारियां और सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। अदाणी ग्रुप के विमान से अडाणी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया आये हैं। ज्ञात हो कि बंधौरा में महान एनर्जिन पावर प्लांट का विस्तार किया जा रहा है। उसमें 8-8 सौ मेगावॉट की दो यूनिट लगायी जा रही हैं। सीईओ एसबी ख्यालिया बुधवार को सिंगरौली में रूके हैं, वह गुरूवार को यहां से रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें : Good News : अभी नहीं तो कभी नहीं, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को मोदी सरकार दे रही पैसा, ऑफर सीमित समय के लिए