Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के DEO अचानक निरीक्षण पर निकले और वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई पहुंचे जहां लमसरई के प्राचार्य उदय बहादुर सिंह बिना वैधानिक अनुमति के ही विद्यालय से गायब मिले उनके विरुद्ध अब निलंबन की कार्यवाही के लिए लोक शिक्षण संचनालय को प्रतिवेदन तैयार कर भेजा गया है.
दरअसल कलेक्टर सिंगरौली को सूचना मिली थी कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लमसरई के प्राचार्य विद्यालय आते ही नहीं है वह एक दिन उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर वेतन का भुगतान करते हैं इसके बाद कलेक्टर ने DEO S.B. सिंह को शिकायत की जांच करने के लिए निर्देशित किया था DEO ने बुधवार को विद्यालय में पहुंचकर छापेमारी की थी इस दौरान वहां पर पाया गया कि उदय बहादुर सिंह 29 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे हैं यही नहीं निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शिक्षक इंद्र प्रताप सिंह 13 अगस्त से 21 अगस्त तक अनुपस्थित पाए गए थे इसलिए प्राचार्य उदय बहादुर सिंह को निलंबित करने को प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
माध्यमिक शिक्षक इंद्र बहादुर सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है इसके साथ ही अनुपस्थित पाए गए शिक्षक आदित्य प्रसाद के बारे में उपस्थित शिक्षकों ने बताया है कि वह गंभीर रूप से बीमार है जिसकी सूचना परिजनों ने मोबाइल से दी थी कहा था कि उन्होंने उपचार हेतु बनारस लेकर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Rakshabandhan Smartphones To Gift : रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए इन तीन स्मार्टफोन की मची है लूट, जानें
ये भी पढ़ें : Mushroom Kit Distribution Scheme : एक छोटे से कमरे से शुरू करें ये शानदार बिजिनेस, बिजिनेस के लिए 90% सरकार देगी पैसा