सिंगरौली समाचार : सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक चार साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बालिका को अकेली पाकर युवक ने उसके साथ ज्यादती की। पीड़ित बालिका जब रोते हुए अपनी मां के पास पहुंची और रोते हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया तो उसके बाद मां उसे लेकर महिला थाने पहुंची, जहां पर पुलिस ने तत्काल ही आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई और पुलिस टीम ने आरोपी युवक विकास शाह पिता गोविंद प्रसाद शाह उम्र 18 साल निवासी जिलानी मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पुलिस ने पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी निवेदिता गुप्ता, एएसपी एसके वर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में महिला थाना प्रभारी प्रियंका शर्मा, सतीष बागरी, अखिलेश रावत, रानी सिंह, बेलाकली, योगेंद्र मिश्रा, प्रताप सिंह शामिल थे।
ये भी पढ़ें : NCL Bharti 2024 : एनसीएल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, पाँच सौ से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन
ये भी पढ़ें : 16GB तक वर्चुअल रैम 256GB का स्टोरेज और 50MP का AI कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत 14 हजार से भी कम