Singrauli News : यात्रियों को अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान व पारदर्शी बनाने के लिए धनबाद मंडल के सभी स्टेशनों पर यूटीएस मोबाइल एप की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके माध्यम से भुगतान कर यात्री अनारक्षित टिकट प्राप्त कर सकेंगे। प्ले स्टोर से यूटीएस यानि अनरिर्जव्ड टिकटिंग सर्विस डाउनलोड करके अनारक्षित टिकट प्राप्त किए जा सकते हैं। यह आरक्षित टिकट के अलावा अलग एप है जिसके जरिए सामान्य श्रेणी का टिकट मोबाइल से प्राप्त कर यात्रा की जा सकती है।
इससे पहले अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए यात्री को स्टेशन के फाइबर परमाइसेस में आना होता था, लेकिन अब इसे अपग्रेड करते हुए यूटीएस एप्लीकेशन को एंड्राइड या ईओएस मोबाइल के जरिए इंस्टॉल कर सुविधा पा सकते हैं। टिकटों की बुकिंग कहीं से व किसी स्टेशन के लिए की जा सकती है। इस एप में सामान्य टिकट, क्यूआर बुकिंग, त्वरित बुकिंग, प्लेटफार्म टिकट, सीजन टिकट जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं। जिसमें आर वॉलेट के माध्यम से धनराशि संग्रहित कर सकते हैं। प्रत्येक आर वॉलेट के रिचार्ज पर 3 प्रतिशत का बोनस मिलता है। यह उस सुविधा से और भी बेहतर हुआ है जिसमें अनारक्षित टिकट पाने से पहले स्टेशन की परमाइसेस में पहुंचना जरूरी था।
लंबी लाइन में लगने से पा सकते हैं निजात
कई बार यात्री को स्टेशन पहुंचने में लेट हो जाता है। जाम या अन्य कारणों से टिकट की लाइन में लगना संभव नहीं हो पाता। आज की युवा पीढ़ी पीढ़ी जो सब कुछ मोबाइल फोन से करना चाहती है उनके लिए यूटीएस ऐप बेहद सुविधाजनक होगा। इसका उपयोग ट्रेन के टाइम से 3 घंटे के अंदर करना होता है, तभी इसका टिकट बनता है, लेकिन उसे मोबाइल पर ही देखा जा सकता है। इसे डाउनलोड करने की सविधा नहीं है।
पहचान पत्र का उपयोग कर बनानी होती है आईडी
यूटीएस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए सरकार द्वारा जारी पहचानपत्रों का उपयोग कर आईडी बनानी होती है। जिसमें मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेस के अलावा छात्रों के लिए उनके कॉलेज के पहचान पत्र का उपयोग कर आईडी बनानी होती है। जिसके उपरांत टिकट बुक करने के लिए अपनी यात्रा का विवरण देकर जिस स्टेशन तक जाना चाहता है वहां तक का अनारक्षित टिकट बना सकता है।
एक से अधिक लोग भी कर सकते हैं यात्रा
यूटीएस के जरिए बुक किए जाने वाले टिकट से कई लोग महिला, पुरूष और बच्चे मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट किसी भी ट्रेन का टिकट पे यूजिंग जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैकिंग के जरिए भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है। धनबाद मंडल के अलावा भारतीय रेल के अन्य हिस्सो में भी इसका उपयोग शुरू हो चुका है। जिससे लोगों को टिकट घरो में लाइन नहीं लगानी पड़ रही है। सामान्य दर्जे की यात्रा के लिए इसके शुरू होने से यात्रियों के काफी खुशी है।