Guess Who : साउथ इंडस्ट्री (South Industry) के कई सुपरस्टारों में से एक हैं ये छोटा सा बच्चा, जिसने अपने उत्कृष्ट अभिनय के साथ-साथ वैशिष्ट्यपूर्ण प्रस्तुतिकरण के लिए अपना नाम दक्षिण भारत के अलावा पूरी दुनिया में बना लिया है। वे इस इंडस्ट्री में लगभग 26 सालों से काम कर रहे हैं और अपने अभिनय के साथ-साथ राजनेता भी हैं। ये एक ही बार नहीं बल्कि तीन बार शादी कर चुके हैं, वे साउथ स्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं और साउथ स्टार रामचरण के चाचा हैं। इसके अलावा, ये अपने फिल्मी करियर के साथ ही राजनीति में भी कदम रखा है और वे एक प्रमुख राजनेता भी बन चुके हैं।
Guess Who : क्या आप बर्थडे केक कटिंग की इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिख रहे कलाकार को पहचानते हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बता देते हैं कि वह कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (superstar pawan kalyan) हैं, जो इस तस्वीर में बिल्कुल अलग और बिल्कुल अपोजिट लुक में नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस तस्वीर को खुद पवन कल्याण (superstar pawan kalyan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लाखों लोगों ने लाइक किया है.
अभिनेता से नेता बने
पवन कल्याण (superstar pawan kalyan) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक तेलुगु फिल्म से की थी। इसके अलावा 2003 में उन्होंने फिल्म जॉनी से निर्देशन में डेब्यू किया। 2014 में पवन कल्याण ने राजनीति में भी काम करना शुरू कर दिया. बता दें कि पवन कल्याण (superstar pawan kalyan) साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई और साउथ सुपरस्टार रामचरण के चाचा हैं।
एक या दो नहीं बल्कि तीन शादियां रचाई गई हैं
साउथ सुपरस्टार होने के साथ-साथ पवन कल्याण की निजी जिंदगी की भी खूब चर्चा हो रही है। एक्टर ने एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की थी, उनकी पहली पत्नी नंदिनी थीं। जिनसे उन्होंने 1997 में शादी की, लेकिन 2 साल के अंदर ही पवन और नंदिनी का तलाक हो गया। इसके बाद पवन कल्याण ने 2009 में रेनू देसाई नाम की लड़की से शादी की, लेकिन यह शादी भी सिर्फ 3 साल ही चली और 2012 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद पवन कल्याण ने 2013 में अन्ना लेझनेवा से शादी की.
ये भी पढ़ें : Guess Who : मक्खन सी मुस्कान लिए दिख रहा ये लड़का है साउथ की दुनिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार, पहचाना क्या?
ये भी पढ़ें : Guess Who : इस तस्वीर में छुपी है डांसिंग के दुनिया की महारानी पहचाना क्या?