Ladli Behna Awas Yojana : मध्य प्रदेश में लागू लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna) के तहत जहां पात्र बहनों को वर्तमान में 1000 से बढाकर 1250 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जा रहा है, वहीं LPG गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध है, और अब उन महिलाओं को आवास (Home) प्रदान किया जाएगा जिन्हें कोई अन्य आवास (Home) नहीं मिल रहा है। योजना के तहत आवास उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके लिए राज्य सरकार (MP Govt.) ने लाडली बहना आवास योजना शुरू की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chauhan) ने रविवार को लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। जो परिवार विभिन्न आवास योजनाओं में आवास लाभ पाने की सुविधा से वंचित हैं, उन्हें इस योजना के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
पंजीकरण शुरू हो गया है (Registration has started)
Ladli Behna Awas Yojana का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री (CM Shivraj) ने भोपाल की ममता चौहान और दीपक बंसल के आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज कर योजना की पंजीयन प्रक्रिया भी शुरू की। इसके साथ ही 15 सितंबर से शुरू हुई गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना में शर्मिला बाई और संगीता सोलंकी का भी पंजीयन हुआ था।
CM Shivraj ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में कई जगहों पर माफिया मुक्त जमीन पर गरीबों को बसाया जा रहा है. शहर में जमीन की कमी होगी तो बहुमंजिला मकान बनाये जायेंगे.
कौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी? (What documents will be required?)
Ladli Behna Awas Yojana का लाभ उठाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में शामिल हैं – समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नं., मनरेगा जॉब कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो), लाडली बहना योजना पंजीकरण संख्या (केवल लाडली बहनों के लिए)। इन सभी दस्तावेजों को आवेदक को स्वयं सत्यापित करना होगा, इन्हें किसी और से सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं है। प्राप्त आवेदनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा। जिला पंचायत अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद पात्र परिवारों को आवास आवंटन की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा की जाएगी। यदि आवेदकों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे अपनी शिकायत पंचायत को बता सकते हैं।
लाडली बहना आवास योजना का लाभ किसे मिलेगा? (Who will get the benefit of Ladli Bahna Awas Yojana?)
Ladli Behna Awas Yojana का लाभ 4 लाख 75 हजार से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा। विभिन्न आवास योजनाओं के लाभ से वंचित परिवारों के लिए बनाई गई इस योजना से सभी श्रेणियों के पात्र बेघर परिवारों को लाभ मिलेगा।