MP Election 2023 : सन 2023 चुनावी साल है जिसमें कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, और नेता भी अपने अपने लुभावने वादे कर रहें हैं और आपने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं, मध्यप्रदेश में भी इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, और यहाँ दो प्रमुख पार्टियाँ भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं।
आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने सागर के सुरखी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, क्या INDIA का नाम रख लेने से ही वो INDIA हो जायेंगे? उन्होंने हमला बोलते हुए कहा, इस गठबंधन में ऐसे लोग भी हैं जो सनातन का अपमान करते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, “अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो राज्य में महिलाओं के लिए बिंदी लगाना, चूड़ियां पहनना, त्योहार मनाना और रामायण सहित भजन कीर्तन करना मुश्किल हो जाएगा।”