MP Monsoon Update : मध्य प्रदेश (MP News) में मानसून थमते ही गर्मी का असर बढ़ गया है. मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं खंडवा में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई। बुधवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा, जब 21 सितंबर से हल्की बारिश शुरू होगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 से 23 सितंबर तक मजबूत सिस्टम सक्रिय रहेगा।
नया सिस्टम (weather system) बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होगा, जो काफी शक्तिशाली (powerful) होगा। इसके चलते भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अब तक शुष्क रहे रीवा संभाग में भारी बारिश की संभावना है। डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, इंदौर, जबलपुर समेत 27 जिलों में धूप-छांव रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
फिलहाल 7 जिले रेड जोन में हैं
राज्य के 7 जिले फिलहाल रेड जोन में हैं. इनमें सतना, रीवा, भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, और सीधी जिले शामिल हैं। यहां 23% से 38% कम बारिश होती है।
5 प्रमुख शहरों के मौसम का हाल
भोपाल : मौसम साफ रहेगा। तेज़ धूप होगी इसकी वजह से गर्मी और उमस का असर रहेगा। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
इंदौर : हल्की बारिश की संभावना है। यह ठंडक घोल सकता है.
ग्वालियर : तेज धूप के कारण गर्मी का असर रहेगा। तापमान 33 डिग्री से ऊपर हो सकता है.
जबलपुर : मौसम परिवर्तनशील रहेगा। धूप और छांव रहेगी. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है.
उज्जैन : कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। तेज़ धूप भी निकलेगी.
मध्य प्रदेश के सात जिले इस समय रेड जोन में हैं। इनमें भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी जिले शामिल हैं।
मध्य प्रदेश के सात जिले इस समय रेड जोन में हैं। इनमें भोपाल, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना, रीवा और सीधी जिले शामिल हैं।
24 घंटे कैसा रहा मौसम?
राज्य के कई जिलों में इसका मिलाजुला असर देखने को मिला. खंडवा में एक दिन में 41 मिलीमीटर बारिश हुई, जो डेढ़ इंच से ज्यादा है। यहां तापमान 32.8 डिग्री रहा, ग्वालियर में तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इंदौर में तापमान 30 डिग्री रहा. इसका असर गर्मी जैसा था, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नौगांव, सतना, ग्वालियर में तापमान 34 डिग्री से अधिक रहा, मप्र में कुल मिलाकर 1% कम बारिश, सतना, अशोकनगर, रीवा और सीधी जिलों में सबसे कम वर्षा हुई।
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे?
भारी वर्षा: डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले।
हल्की बारिश: रायसेन, सीहोर, बैतूल, खंडवा, धार, इंदौर, अशोकनगर, शिबपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर , छतरपुर, टीकमगढ़ और नेवारी जिले।