BJP Campaigners List : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों (star campaigners) की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए हैं. इस सूची में बीजेपी ने 40 नेताओं को रखा है जो मध्य प्रदेश में प्रचार करेंगे.
बीजेपी स्टार प्रचारकों (BJP star campaigners) की इस सूची में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, योगी आदित्यनाथ, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, अश्विनी वैष्णव शामिल हैं।
जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को सौंपी गई है (Responsibility has been assigned to Union Ministers and Chief Ministers)
हम आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुनाव मैदान में प्रचार में अपनी ताकत झोंकेंगे. इसके लिए बीजेपी ने कई वरिष्ठ नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और कई मुख्यमंत्रियों को प्रचार की अहम जिम्मेदारी दी है.
इन दिग्गजों को के नाम लिस्ट से गायब
आपको बता दें कि इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और फायरब्रांड नेता साध्वी प्रज्ञा का नाम नहीं है जिससे एक नए सवाल ने जन्म ले लिया है, इन दिग्गज नेताओं के नाम कटने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : आम आदमी पार्टी ने जिसे बनाया विधानसभा का उम्मीदवार, टिकट मिलने के बाद उसी ने छोड़ दिया पार्टी