UP News : उत्तर प्रदेश (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने प्रभु श्री राम और भगवान श्री कृष्ण पर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर श्री राम और श्री कृष्ण को जेल भेजने की बात कही है.
इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने 22 अक्टूबर 2023 को विक्रम पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था और थाने में जाकर फिर भी दर्ज करवाई थी इस पूरे मामले पर पुलिस बोली कि हम जांच कर रहे हैं यह मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है जहां विश्व हिंदू परिषद प्रयागराज (Vishva Hindu Parishad Prayagraj) के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
हिंदू संगठनों की माने तो असिस्टेंट प्रोफेसर आए दिन अपने ट्विटर हैंडल यानी कि X हैंडल से आए दिन हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया करते हैं प्रोफेसर द्वारा भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण के खिलाफ लिखे गए शब्दों से सिर्फ हिंदू संगठन ही नहीं बल्कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों में भी गुस्सा है और प्रोफेसर पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है प्रोफेसर पर आईपीसी की धारा 153 ए 295 ए और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
प्रोफेसर विक्रम हरिजन की भगवान श्री राम और श्री कृष्ण पर की गई अभद्र टिप्पणी कोई पहली बार नहीं है. पहले भी ये हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे हैं. देखिए, इस वीडियो में ये घृणित व्यक्ति शिवलिंग पर पेशाब करने की बात कह रहे हैं. 2019 लॉ यह वीडियो अब वायरल है. इनकी… pic.twitter.com/qiVKw6Tgwi
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) October 24, 2023
प्रोफेसर डॉक्टर विक्रम ने 22 अक्टूबर को पोस्ट किया इस ट्वीट में लिखा कि अगर आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा 302 के तहत जेल भेजता और यदि आज कृष्णा होते तो महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस के लिए उनको भी जेल भेजता इस ट्वीट के जवाब में उनके ही विद्यालय के एक छात्र सनी सिंह अहीर ने लिखा कि आप मेरे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैं मैं आपका सम्मान करता था पर अब आप पर फिर करूंगा किस प्रमाण के आधार पर आप हमारे कुल पुरुष ब्राह्मणवाद के घोर विरोधी प्रजापालक रक्षक वीर कुलदीपक द्वारिका नरेश कृष्ण को बलात्कारी बता रहे हैं अहीरों की देन है कि आप सुरक्षित हैं इसे डिलीट करिए.
आप मेरे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर है आपका सम्मान करता था पर अब आप FIR करूंगा,किस प्रमाण के आधार पर हमारे कुल पुरुष ,ब्राह्मण वाद के घोर विरोधी,प्रजा पालक,नारी रक्षकअभीर कुल दीपक द्वारिका नरेश महाक्षत्रप कृष्ण को बलात्कारी बता रहे है ? अहीरो की देन है कि आप सुरक्षित है । delete it
— RAO SUNNY SINGH AHIR (@SUNNYAN59581187) October 22, 2023
धीरे-धीरे यह ट्वीट वायरल हो गया लेकिन प्रोफेसर ने अपना ट्वीट नहीं डिलीट किया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोफेसर विक्रम हरिजन पहले भी सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं बताया जाता है कि सन 2019 में प्रोफेसर द्वारा एक बयान दिया गया था वह अपने गांव के पास बने मंदिर में शिवलिंग पर पेशाब करने की बात कह रहे हैं.
— Professor Dr.Vikram (@ProfDrVikram1) October 20, 2023
समाज सुधार के नाम पर किसी धर्म को समाप्त करने की बात कहाँ तक तर्कसंगत है?
क्या यह हिंदू धर्म को मानने वालों के आस्था का मजाक बनाना नहीं हुआ??
आश्चर्य है ऐसे प्रोफेसर को पढ़ाने कैसे दिया जा रहा है? pic.twitter.com/CTqbUuabDw
— Itsme 😊 (@itsme7999999) October 4, 2023
20 अक्टूबर 2023 को प्रोफेसर विक्रम हरिजन ने मनुस्मृति को शुद्ध और महिला विरोधी बताया था तब उन्होंने कहा था कि अगर वह जज होते तो मनु को फांसी पर चढ़ा देते.
ये भी पढ़ें : Varanasi News : माँ दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वघोषित पत्रकार की लोगों ने की पिटाई, किया पुलिस के हवाले
ये भी पढ़ें : भारत की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है और इसकी लंबाई कितनी है? (What is the length of India’s longest train?)