Ladli Behna Yojana 6th Installment : लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के दौरान मिलेगा। मप्र चुनाव की मानक आचार संहिता में कोई अंतर नहीं आएगा। इस योजना की राशि राज्य की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में आएगी. यह राशि 10 नवंबर के बदले सात नवंबर को महिला बाल विकास ने फंड ट्रांसफर करने का आदेश जारी किया।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से आचार संहिता लागू हो गई है. इस बीच महिलाओं के बीच चर्चा रही कि इस माह में पैसा आएगा या नहीं? तो बता दें कि लाडली बहना योजना की राशि इसी महीने महिलाओं के खाते में आ जाएगी. इससे आचार संहिता का कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह योजना प्रदेश में आचार संहिता लागू होने से पहले ही शुरू हो गई थी।
लाडली बहना योजना मप्र चुनाव के दौरान भी जारी रहेगी। इसके तहत 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में इस योजना की रकम आएगी. महिला बाल विकास ने 7 नवंबर को फंड ट्रांसफर आदेश जारी किए। लाड़ली बहनों के खाते में इस माह आएंगे 1250 रुपए।