Salman Khan Net Worth : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) भारत के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं और सलमान खान (Salman Khan) करोड़ नहीं बल्कि हजारों करोड़ के संपत्ति के मालिक हैं.
सलमान खान मुंबई में कहां रहते हैं?
आपको बता दें कि बॉलीवुड के हाईएस्ट पैड एक्टरों में से सलमान खान का भी एक नाम है इस बात से भी हम बखूबी वाकिफ हैं कि सलमान खान बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गैलेक्सी अपार्टमेंट की वैल्यू करीब 100 करोड रुपए है इसके अलावा उनके पास पनवेल में एक फार्म हाउस भी है जो करीब 150 एकड़ से भी ज्यादा जमीन में फैला हुआ है.
एक फिल्म के लिए सलमान खान कितनी लेते हैं फीस?
आज आपको हम एक ऐसे भी सवाल से पर्दा उठाने वाले हैं जिसको सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपको बता दें कि सलमान खान अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 75 से 80 करोड रुपए की एक मोटी फीस लेते हैं इसके अलावा वह प्रॉफिट पर भी शेयर लेते हैं सलमान खान अपना एक शो भी होता होस्ट करते हैं जिसका नाम Big Boss है और उसके लिए भी वह एक तगड़ी रकम लेते हैं.
सलमान खान कितनी संपत्ति के मालिक हैं?
अगर बॉलीवुड दबंग स्ट्रार सलमान खान की पूरी नेटवर्थ (Salman Khan Net Worth) की बात की जाए तो वह 2900 करोड रुपए के संपत्ति के मालिक हैं.
सलमान खान की 1 साल की कमाई कितनी है?
अगर सलमान खान के वार्षिक आय की बात की जाए तो वह इतना कमाते हैं जो हमारे और आपकी सोच से परे है सलमान खान के पास कई लग्जरी गाड़ियां है सलमान खान के पास 2.6 करोड रुपए की रेंज रोवर वह है 1.80 करोड रुपए की टोयोटा लैंड क्रूजर है सलमान खान का मशहूर क्लॉथिंग ब्रांड बाय ह्यूमन जॉन के चैरिटेबल फाउंडेशन डी सलमान खान फाउंडेशन के तहत चलता है उसकी वैल्यू 335 करोड रुपए है.
सलमान खान की 1 दिन की कमाई कितनी है?
बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान हर रोज करीब लगभग 1.01 करोड रुपए कमाते हैं सलमान खान का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम सलमान खान फिल्म है सलमान खान अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं और आज वह अरबों की संपत्ति के मालिक हैं.
सलमान खान की पहली कमाई कितनी थी
सलमान खान की पहली कमाई ₹100 से भी कम थी इस बात को सलमान खान ने अपने एक साथ छटकर में बताया था उन्होंने बताया था कि उनकी पहली कमाई 75 रुपए थी उन्होंने मुंबई के ताज होटल में 100 में बैकग्राउंड में डांस किया था इसके बदले में उनका 75 रुपए मिले थे सलमान खान को उनकी पहली फिल्म के लिए 31000 रुपए फीस के रूप में मिली थी.
सलमान खान का वारिस कौन होगा?
एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा था कि उनकी आधी संपत्ति एक ट्रस्ट को दान कर दी जाएगी. यह बात तब लागू होगी जब वह शादी करेगे। सलमान ने यह भी कहा कि अगर उन्होंने कभी शादी नहीं की तो उनकी 100% संपत्ति ट्रस्ट को दान कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Karan Arjun village : किस गांव में हुई थी शाहरुख और सलमान के फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : आखिर ऐसा क्या हुआ था कि कालेज कैम्पस से बिकनी पहन के भागे थे सलमान खान