12 film Release in a Year : आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने एक साल के अंदर 12 फिल्में रिलीज कर सबसे ज्यादा हिट फ़िल्में देने का रिकॉर्ड बनाया है और इस रिकॉर्ड को शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, गोविंदा जैसे एक्टर भी नहीं तोड़ पाए.
बॉलीवुड में एक समय ऐसा था जब अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे एक्टरों का बोलबाला था और उनकी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती थी लेकिन उसे समय एक ऐसा एक्टर था जिसने 1 साल के अंदर 12 फिल्म में रिलीज की और ज्यादातर फिल्में हिट रही.
एक साल में 12 फिल्म में रिलीज करने वाला एक्टर कौन है?
आपको बता दे की 1 साल के अंदर लगातार 12 फिल्में रिलीज करने वाले एक्टरों में नाम आता है सनी देओल के पिता धर्मेंद्र देओल का धर्मेंद्र ने 1987 में लगातार एक साथ 12 फिल्म में रिलीज की थी और यह धर्मेंद्र के लिए सुनहरा टाइम कहा जाता था उनकी 12 फिल्मों में हुकूमत, लोहा, इंसानियत के दुश्मन, मेरा कर्म मेरा धर्म, आग ही आग, मर्द की जुबान, वतन के रखवाले, इंसाफ की पुकार, सुपरमैन, जान हथेली पर, दादागिरी, मिट जाएंगे मिटाने वाले जैसी फिल्में शामिल थी.
सिर्फ 4 फिल्में रहीं फ्लॉप
आपको बता दें कि 1987 में रिलीज होने वाली धर्मेंद्र की सिर्फ चार फिल्में ऐसी थी जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई इन फ्लॉप फिल्मों के लिस्ट में पहला नाम है फिल्म मेरा कर्म मेरा धर्म इस फिल्म में मौसमी चटर्जी ने धर्मेंद्र के साथ काम किया था और इस फिल्म की डायरेक्टर दुलाल गुहा थे, दूसरी फ्लॉप फिल्म थी सुपरमैन जिसे बी गुप्ता ने बनाया था और धर्मेंद्र की तीसरी फ़िल्म थी इंसाफ की पुकार इसके डायरेक्टर रामा राव तटीयिनी थे इस फिल्म में अनीता राज धर्मेंद्र की हीरोइन बनी थी और चौथी फ्लॉप फिल्म थी मिट जाएंगे मिटाने वाले.
7 फ़िल्में एक साल में हिट देने का है रिकॉर्ड
और 1987 में धर्मेंद्र ने एक साल में लगातार सात हिट फिल्में देखकर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और धर्मेंद्र ने 1987 में जो रिकॉर्ड कायम किया कोई नहीं तोड़ पाया है जो 12 फिल्म धर्मेंद्र ने की थी उनमें से 7 फिल्में हिट साबित हुई थी जिनमें से लोहा, हुकूमत, इंसानियत के दुश्मन, आग ही आग, मर्द की जुबान, जान हथेली पर, दादागिरी और वतन के रखवाले जैसी फिल्में शामिल है.