Monsoon In Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश भीषण गर्मी की मार को झेल रहा है और मौसम विभाग ने पहले यह उम्मीद जताई थी कि 15 जून तक मध्य प्रदेश में मानसून आ सकता है लेकिन मानसून को लेकर मौसम विभाग ने आज जो जानकारी दी वह बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को निराश करने वाली खबर है क्योंकि मानसून अभी मध्य प्रदेश में आने में समय लगाएगा क्योंकि मानसून की रफ्तार गुजरात में ही थमी हुई है मानसून की गति अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में कमजोर हो गई है इसी वजह से मध्य प्रदेश में मानसून आने में थोड़ी देरी हो रही है.
कल इन जिलों में हुई थी बारिश
आपको बता दे की कल रविवार को मध्य प्रदेश के रायसेन, सिवनी, छिंदवाड़ा, भोपाल, पचमढ़ी, विदिशा और रतलाम समेत कई जिलों में बरसात देखने को मिली थी.
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के सागर, देवास, हरदा, बैतूल, जबलपुर, पाडूरणा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर और छिंदवाड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इसके साथ ही रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिषा, नर्मदा पुरम, बड़वानी, बुरहानपुर, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, खंडवा, इंदौर, खरगोन, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच और भोपाल में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.