Kawasaki W175: इन दिनों भारतीय मार्केट में Kawasaki W175 बाइक काफी ज्यादा पॉपुलर है खासकर के ये बाइक आजकल के युवाओ को काफी ज्यादा पसंद आ रही है आपको बता दें की Kawasaki W175 बाइक आपको 45 kmpl का माइलेज देगी जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, राइडर स्पीडोमीटर, एनालॉग डिजिटल फ्री लेवल, एलॉय व्हील्स आदि कई प्रकार के शानदार फीचर्स शामिल किये गए हैं। आइये जानते हैं Kawasaki W175 के बारे में विस्तार से…
Kawasaki W175 Features
कावासाकी के इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने Kawasaki W175 बाइक में कई प्रकार के एडवांस टेक्नोलॉजी फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जो लग्जरी डिजाइन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, राइडर स्पीडोमीटर, एनालॉग डिजिटल फ्री लेवल, एलॉय व्हील्स आदि कई प्रकार के शानदार फीचर्स शामिल किये गए हैं।
Kawasaki W175 Engine & Mileage
Kawasaki W175 बाइक 177 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 13 PS @ 7500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है और यह 45 kmpl का माइलेज देती है|
Kawasaki W175 Price
वही अगर Kawasaki W175 बाइक के कीमत की बात करें तो कावासाकी ने इंडिया में इस बाइक को 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमतपर लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े-
1,30,000 रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Maruti Brezza कार, जल्द करें, ऑफर सिमित समय के लिए