RV400 AI Electric Motorcycle : अगर आप भी बढ़ती डीजल पेट्रोल की कीमतों को लेकर चिंतित है तो आपकी यह चिंता खत्म होने वाली है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसी ही दमदार बाइक की जानकारी लेकर की आए हैं जो आपको 150 किलोमीटर की दमदार रेंज देगी और इस गाड़ी को चलकर आप पल्सर और अपाचे जैसे गाड़ी का नाम भूल जाएंगे यह गाड़ी देखने में जितने स्टाइलिश है उतनी ही यह चलाने में भी शानदार है तो आज हम आपको इस दमदार बाइक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए आपको अपने इस आर्टिकल में RV400 AI Electric Motorcycle की पूरी जानकारी देते हैं.
RV400 AI Electric Motorcycle फीचर्स
उच्च-शक्ति क्रेडल फ्रेम, यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, समायोज्य पीछे मोनो-शॉक, सामने और पीछे LED लाइट्स, उच्च गुणवत्ता वाली प्रोजेक्शन लैम्प, डेटाइम रनिंग लैम्प, सामने और पीछे डिस्क ब्रेक्स के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और मैक्सिमम राइडर सुरक्षा के लिए इंटेलिजेंट साइड स्टैंड जैसे कई धाँसू फीचर्स देखने को मिलेंगे.
RV400 AI Electric Motorcycle Battery
इस दमदार बाइक के धाँसू बैटरी के बारे बात करें तो इसमें एनएमसी पाउच बैटरी पैक, बुद्धिमान बैटरी प्रबंधन सिस्टम और लगभग 2 लाख किलोमीटर का लंबा बैटरी लाइफ देने वाली 3.24 किलोवॉट लीथियम-आयन बैटरी देखने को मिलती है.
RV400 AI Electric Motorcycle Range
इस दमदार बाइक की बात करें तो यह एक सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज दती है, इस पावरफुल बैटरी को चार्ज होने में महज 4.5 घंटे का समय लगता है.
RV400 AI Electric Motorcycle Price
इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत के बारे में बात करें तो यह बाइक आपको 1,57,950 रुपए में आसानी से मिल जाएगी इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत अलग-अलग राज्यों में थोड़ी बहुत कम या ज्यादा हो सकती
ये भी पढ़ें : CSIR-PRIMA ET11 Electric Tractor: साइकिल, स्कूटर, बाइक, कार के बाद आया पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जानें, खासियत और कीमतहै.
ये भी पढ़ें : जाने कब लांच होगी Mahindra Thar 5-door