साउथ भारत (South India) की फ़िल्म इंडस्ट्री (film industry) में कई ऐसी फिल्में हैं जो कम बजट में बॉक्स ऑफ़िस (box office) पर बड़ा हिट होती हैं, और एक ऐसी फ़िल्म है “पोकिरी”। इस तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू (superstar mahesh babu) की फ़िल्म ने उन्हें एक स्टार बना दिया और उनके करियर को नया दिशा देने का मौका प्रदान किया।
महेश बाबू की यह फिल्म काफी कम बजट में बनी थी
महज 12 करोड़ रुपए में बनी यह पोकिरी फिल्म (pokiri movie) बताती है कि लोग कितने दीवाने हैं। लेकिन आमदनी करीब 70 करोड़ रुपये थी. 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने सफलता का ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया कि आज भी यह फिल्म तेलुगु फिल्मों में मिसाल के तौर पर इस्तेमाल की जाती है।
ये वही फिल्म है जिसका रीमेक बॉलीवुड में वांटेड फिल्म (wanted movie) बनी थी. महेश बाबू के करियर को संवारने वाली इस फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) के करियर को भी एक अलग पहचान दी और उन्हें सबका पसंदीदा भाईजान बना दिया।
महेश बाबू (superstar mahesh babu) का सिनेमा के क्षेत्र में परिवारिक पृष्ठभूमि था, लेकिन वे इसे अपने नाम के साथ जुड़ने के लिए सफ़र कर रहे थे। “पोकिरी” ने उन्हें स्टारडम का दर्जा दिलाया और फ़िल्म के बजट के मुकाबले बड़ी कमाई कराई।