Karan arjun box office collection : फिल्म “Karan arjun” 1995 में आई एक्शन से भरपूर फिल्म थी, जिसका निर्देशन और निर्माण Rakesh Roshan ने किया था। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ राखी गुलजार (Rakhi Gulzar), ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) और काजोल (Kajol) मुख्य भूमिका में थीं। जहां अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड, रंजीत और आसिफ शेख सपोर्टिंग रोल में थे.
फिल्म ‘Karan arjun’ दो समान नाम वाले भाइयों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने पिता की हत्या के लिए अपने लालची चाचा से बदला लेना चाहते हैं, लेकिन चाचा उन्हें मार देते हैं और बदला पूरा करने के लिए पुनर्जन्म लेते हैं। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने सिर्फ 6 करोड़ रुपये खर्च किए थे और जब फिल्म Karan arjun सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ‘Karan arjun’ की वर्ल्डवाइड कमाई 53.58 करोड़ रुपए रही, जो फिल्म की लागत से 8 गुना ज्यादा है। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला है.
शाहरुख़ सलमान को मिली स्टारडम
ये वो फिल्म थी जिसके बाद सलमान और शाहरुख ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह अलग बात है कि इस फिल्म के बाद सलमान और शाहरुख ने आपसी मतभेदों के कारण सालों तक साथ काम नहीं किया और अब वे एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते नजर आते हैं। इस फिल्म ने शाहरुख और सलमान को रातों-रात स्टारडम दिला दिया, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार रहा होगा।
बॉक्स ऑफिस पर मचा धमाल
इस फिल्म के बाद एक झटके में शाहरुख और सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर राज करना शुरू कर दिया और उनका ये सिलसिला अब तक जारी है. ये दो सुपरस्टार जिनकी तस्वीरों के लोग पिछले तीन दशकों से दीवाने हैं। इन दोनों का जादू अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. 2023 में शाहरुख ने ‘पठान’ और ‘जवां’ जैसी दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पूरे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।