Bollywood Kissa : अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी बॉलीवुड की आदर्श जोड़ी मानी जाती है। इन दोनों सितारों की शादी के बाद किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई और दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं. जहां अजय बेहद शांत रहते हैं वहीं काजोल अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि दोनों एक खुशहाल जोड़ी हैं। हालांकि, एक बार कुछ ऐसा हुआ कि हमेशा अपने पति पर प्यार लुटाने वाली काजोल (Kajol) उनसे नाराज हो गईं।
इस फिल्म में अजय देवगन ने किसिंग सीन किया था
यह कहानी फिल्म शिवाय (śhivaāy) के समय की है। इस फिल्म को खुद अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) और एरिका कैर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म शिवाय के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) ने पहली बार अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा और स्क्रीन पर लिप लॉक करते नजर आए। इस सीन को देखने के बाद काजल अजय पर काफी गुस्सा हो जाती हैं और आखिरकार अजय को अपनी पत्नी से माफी मांगनी पड़ती है।
अजय देवगन ने माफी मांगी है
The Kapil Sharma Show में काजोल ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह शिवाय में किस सीन देखकर काफी परेशान हो गई थीं, जिसके बाद अजय देवगन को उनसे माफी मांगनी पड़ी थी। काजोल ने कहा कि वह इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं, लेकिन उन्हें इस सीन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. आपको बता दें कि 2016 में रिलीज हुई फिल्म शिवाय का निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया था।
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : इस हिरोइन से अलग होने के बाद बॉलीवुड के तारा सिंह हो गये थे तन्हा, शादीशुदा होने की वजह से…
ये भी पढ़ें : 72 billion box office collection : इस फिल्म ने सबको बनाया दीवाना 72 अरब का कलेक्शन कर किया हैरान
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : जिसने अमिताभ बच्चन को कहा था अपना दूसरा बेटा, उसी के साथ अभिताभ ने की कभी माफ़ ना करने वाली गलती