Famous Sweets In MP : मध्य प्रदेश अपनी शांति पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है इसके साथ ही मध्य प्रदेश में बहुत सारी घूमने की जगह भी प्रसिद्ध है इसके साथ ही मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में खान-पान भी अलग-अलग है और यहां के खान-पान भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख में मध्य प्रदेश में कुछ प्रसिद्ध मिठाइयों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप बहुत कम ही जानते होंगे तो चलिए आपको मध्य प्रदेश की कुछ प्रसिद्ध मिठाइयों के बारे में विस्तार से बताते हैं
खोवे की जलेबी
खोवे की जलेबी जबलपुर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा और कई शहरों में प्रसिद्द है.
मालपुआ
मध्य प्रदेश में मालपुआ भी बहुत प्रसिद्द है.
नारियल की बर्फी
एमपी में बनने वाली नारियल बर्फी भी बहुत ही प्रसिद्द है.
मावा बाटी
मालवा अंचल की मावा बाटी भी बहुत प्रसिद्द है, PM मोदी भी इस मिठाई को खाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं.
चिरौंजी की बर्फी
सागर जिले से शुरू हुयी ‘चिरौंजी की बर्फी’ बहुत ही प्रसिद्द है.
गजक
ग्वालियर-चंबल, मुरैना की गजक भी पूरे देशभर में प्रसिद्द है.
ये भी पढ़ें : Singrauli Biggest Dam : सिंगरौली क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध कौन सा है? जहां घुमक्कड़ों का लगा रहता है मेला
ये भी पढ़ें : Waterfall In Singrauli : भेड़ाघाट ही नहीं सिंगरौली का ये खूबसूरत वाटरफाल भी है मनमोहन, गर्मी में मिलता है AC मजा