UP Encounter News : यूपी के अयोध्या (Ayodhya News) में चलती ट्रेन में महिला कांस्टेबल से दरिंदगी का आरोपी अनीश एसटीएफ मुठभेड़ (stf encounter) में मारा गया. मुठभेड़ में दो आरोपी पकड़े गए. क्रॉस फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबल घायल हो गए। यह झड़प अयोध्या के पुरकलंदर में छतरिवा पारा कॉल रोड पर हुई।
शुक्रवार की सुबह एसटीएफ को इनपुट मिला कि आरोपी इनायतनगर में छिपे हुए हैं। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) का संयुक्त ऑपरेशन शुरू. इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी शुरू कर दी गई. खुद को घिरा देख तीनों अपराधियों अनीश, विशंभर और आजाद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में बिशंभर और आजाद घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी. इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर अनीश बाइक से भाग गया. एसटीएफ 40 किमी. पूराकलन्दर तक उसका पीछा किया। पुलिस ने पहले ही सड़क को सील कर दिया है. यहां पुलिस ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा. लेकिन अनीश ने पुलिस पर गोली चला दी. जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो अनीश को गोली लगी, पुलिस ने घायल अनीश को जिला अस्पताल अयोध्या (District Hospital Ayodhya) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में थाना प्रभारी पुरकलंदर रतन शर्मा भी घायल हो गए। उनके हाथ में गोली लगी थी. दो और सैनिक घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.
31 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला सिपाही खून से लथपथ मिली थी. उनकी ड्यूटी अयोध्या में सावन मेले में थी, शरीर के निचले हिस्से पर कोई कपड़ा नहीं था. चेहरे पर चाकू का गहरा निशान था. सिर फट गया है. हमला इतना क्रूर था कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए.
घटना के 23 दिन बाद महिला सिपाही का लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा है। पुलिस ने पहले तो पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश की. हालांकि बाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया. इसके बाद घटना की जांच एसटीएफ को सौंपी गई. 5 दिन पहले एसटीएफ ने इस संबंध में जनता से जानकारी मांगी थी. साथ ही आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले को 1 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.
एसएसपी के मुताबिक अनीश, आजाद और बिशंभर पेशेवर चोर हैं। वे चलती ट्रेन से चोरी करते हैं. 30 अगस्त की रात वे चोरी के इरादे से सरयू एक्सप्रेस में चढ़े. अयोध्या स्टेशन पहुंचने से पहले कोच लगभग खाली हो चुका है. उस वक्त वो तीनों सीट पर बैठे हुए थे और मोबाइल पर ब्लू फिल्म देख रहे थे. आगे की सीट पर एक महिला कांस्टेबल बैठी थी. महिला कांस्टेबल उसका मकसद समझ गई। उन्होंने अपनी सीट बदल ली लेकिन बदमाश उनके पीछे-पीछे दूसरी सीट पर भी पहुंच गए। अयोध्या में जब डिब्बा पूरी तरह खाली हो गया तो वह महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे। सिपाही ने विरोध किया तो उसके चेहरे पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया। उसने अपना सिर खिड़की से टकराया। फिर भी सिपाही लड़ती रही।
अयोध्या के एसएसपी राजकरन अय्यर के अनुसार महिला कांस्टेबल पर हमले का मुख्य आरोपी रियाज खान का बेटा अनीश (30) है। वह हैदरगंज के दशलावां का रहने वाला था। वहीं आजाद भी इसी गांव के रहने वाले हैं. इसके अलावा तीसरा आरोपी विशंभर दयाल सुल्तानपुर का रहने वाला है.