CM Mohan Yadav Action : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सागर में हुए नौ बच्चों की दुखद मौत को लेकर एक्शन में नजर आ रहे हैं और आधी रात को ही कई बड़े अधिकारियों की छुट्टी कर दी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आधी रात को ट्वीट करते जानकारी दिया कि आज सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम (सागर) को हटाने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है। मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हु कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहे, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
इन अधिकारियों को सागर जिले की सौपी गई कमान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आधी रात को एक झटके में कई बड़े अधिकारियों को निपटा दिया इसके बाद सागर जिले की कमान नए अधिकारियों को सौंपी गई है जहां सागर के कलेक्टर दीपक आर्य को हटाकर उनकी जगह IAS संदीप जी आर को सागर जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है इसके साथ ही एसपी अभिषेक तिवारी की जगह रायसेन के एसपी विकास कुमार सहवाल को सागर जिले का नया एसपी बनाया गया है इसके साथ ही एसडीएम सागर को भी हटा दिया गया है.
सागर में कैसे हुई था 9 बच्चों की दर्दनाक मौत?
आपको बता दें कि कल मध्य प्रदेश के सागर में हरदौल मंदिर में एक जर्जर दीवार गिर गई थी और यहां पर जर्जर दीवार के मलवे में दबे नौ बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने चार-चार लाख रुपये आर्थिक सहायता के घोषणा की थी और जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचाव कार्य करने के आदेश दिए थे और अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आधी रात को एसपी कलेक्टर के साथ कई बड़े अधिकारियों पर कार्यवाही कर दी है.
इन पर भी होगी कार्यवाही
एसपी, कलेक्टर, एसडीएम पर कार्यवाही करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नगर परिषद शाहपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनंजय गुप्ता एवं उपयंत्री वीर सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है इसके साथ ही पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्य का आयोजन करा रहे संजू पटेल शिव पटेल और जिस व्यक्ति की दीवार ढही है उस मकान मालिक मुलु कुशवाहा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और इन पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Hyundai- Kia ने बनाया हवा में उड़ने वाली कार, पहली बार हवा में उड़कर दिखाए करतब