MP News : केंद्र की मोदी सरकार को 283 करोड़ की चपत लगी है इसके बाद एसडीएम पर गाज गिरी और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है पूरा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है जहां जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा ने डिंडोरी कलेक्टर के प्रस्ताव के आधार पर तत्कालीन तहसीलदार डिंडोरी बिसेन सिंह ठाकुर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है इसके बाद एसडीएम सुधांशु जैन को घंसौर एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दे की बिसेन सिंह ठाकुर पर यह आरोप है कि वह डिंडोरी तहसीलदार रहते हुए भारत सरकार द्वारा छोटे किसानों के कल्याण के लिए चलाई जाने वाली योजना किसान सम्मान निधि योजना की राशि में भारी गड़बड़ी की गई है और अपात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दे दिया गया है जिससे सरकार को 283 करोड रुपए की हानि हुई है और इसमें से मात्र 68500000 रुपए की वसूली हुई है.
स्कूल के बच्चे तक ले रहे थे योजना का लाभ
आपको बता दें कि जब इसका सत्यापन किया गया तो परिवार के मुखिया के साथ-साथ कई अन्य सदस्यों को भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा था इनमें से बहुत से हितग्राही ऐसे थे जो नाबालिक थे वहीं कुछ ऐसे भी किसान थे जो स्कूल में पढ़ रहे थे.
283 करोड रुपए लगी चपत
आपको बता दें कि तत्कालीन तहसीलदार बिशेन सिंह ठाकुर द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दिशा निर्देशों के विपरीत जाकर इस योजना का लाभ 3916 अपात्र किसानों को पात्र बना दिया गया जिससे सरकार को 283 करोड रुपए का नुकसान हुआ और अब बिसेन सिंह ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है.