Singrauli News : सिंगरौली जिले के करामी निवासी मीना पति विद्यापति शाह ने माड़ा थाना में पदस्थ पुलिस कर्मियों के विरूद्ध पति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में मारपीट में शामिल पुलिस कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर करने की गुहार लगाई है। दिये गए आवेदन में कहा है कि 13 अगस्त 2024 को डायल-100 के ड्राइवर व दो पुलिस कर्मी हमारे घर में घुस आये। चोरी करने व सामान छुपाने का झूठा आरोप लगाते हुए एक घंटे तक तलाशी लेते रहे। कुछ हाथ नहीं लगा। फिर मेरे पति विद्यापति से बोलकर गये कि कल सुबह 10 बजे माड़ा थाने आ जाना। मेरे पति विद्यापति व श्रवण, देवनारायण, सुरेश माड़ा गये थे। वहां पर पहले से शिवम स्टोन क्रेशर का सुपरवाइजर ओम प्रकाश शुक्ला मौजूद था। वह बोला कि यही लोग क्रेशर में चोरी किये हैं।
इसके बाद पुलिस ने चारों लोगों को कमरे में बंद कर पुलिस कर्मी अनिल व आरपी प्रजापति ने लाठी और पाइप से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया था। मुंह में पाइप घुसेड़ने की भी कोशिश करते रहे। कभी कान पकड़कर उठाते तो कभी बाल खींचते। काफी प्रताड़ना के बाद 20 हजार रूपये की मांग की गई। शाम 5 बजे इस शर्त पर छोड़ा गया कि पैसा लेकर आना। घर जाने पर खून की उल्टी शुरू हो गई। जिसके बाद घर वाले आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर भागे, जहां उपचार चल रहा है। इसलिए चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों व स्टोन क्रेशर सुपरवाइजर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाये।
ये भी पढ़ें : Hyundai- Kia ने बनाया हवा में उड़ने वाली कार, पहली बार हवा में उड़कर दिखाए करतब
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की कीमत में लांच हुई EMotorad T-Rex Air इलेक्ट्रिक साइकिल, खासियत मोटरसाइकिल जैसी