Singrauli News : जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) के औचक निरीक्षण में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माड़ा में चार शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। जिनके विरूद्ध अनुशासनात्क कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर डीईओ के पास प्रेषित की जा रही है। इस दौरान डीपीसी ने 12वीं फिजिक्स की कक्षा में छात्रों को पढ़ाया।
इस दौरान कॅरियर काउंसलिंग भी की। इसके बाद डीपीसी आसपास के प्राथमिक कक्षाओं का भ्रमण करने पहुंचे थे। इस दौरान निपुण प्रोफेशनल भी उपस्थित थे। दोनों लोगों ने एफएलएन कक्षाओं का अवलोकन किया। जिसमें पाया गया कि शिक्षिका द्वारा वर्कबुक के माध्यम से पढ़ाई जा रही है। डीपीसी ने शिक्षकों को कहा कि बच्चों को शिक्षक संदर्शिका के माध्यम से ही पढ़ाई कराई जाये। इस दौरान लर्निंग किट व टीएलएम का भी उपयोग कक्षाओं में करें।
ये भी पढ़ें : Mushroom Kit Distribution Scheme : एक छोटे से कमरे से शुरू करें ये शानदार बिजिनेस, बिजिनेस के लिए 90% सरकार देगी पैसा
ये भी पढ़ें : Rakshabandhan Smartphones To Gift : रक्षाबंधन पर गिफ्ट देने के लिए इन तीन स्मार्टफोन की मची है लूट, जानें