MP News : सितंबर के महीने में मध्य प्रदेश को एक और एयरपोर्ट की सौगात मिलने वाली है जिससे मध्य प्रदेश में कुल 6 एयरपोर्ट हो जाएंगे अभी मध्यप्रदेश के पांच शहरों में एयरपोर्ट है और अब इस एयरपोर्ट की शुरुआत हो जाने के बाद मध्य प्रदेश में कुल 6 एयरपोर्ट हो जाएंगे इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे अभी राजधानी भोपाल एयरपोर्ट, इंदौर एयरपोर्ट, जबलपुर एयरपोर्ट, ग्वालियर एयरपोर्ट, खजुराहो एयरपोर्ट है और अब छठवें एयरपोर्ट की सौगात मध्य प्रदेश को मिलने वाली है.
मध्य प्रदेश के छठवें एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के छठवें एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और इस एयरपोर्ट का उद्घाटन सितंबर महीने में किया जाएगा जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और इसके साथ ही मध्य प्रदेश में छठवें एयरपोर्ट हो जाएंगे आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में छठवाँ एयरपोर्ट रीवा एयरपोर्ट लगभग बनके तैयार हो चुका है और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सितंबर में इसका उद्घाटन करने वाले हैं इसके बाद यहां से नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाएगी.
डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी दी की रीवा एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है और सितंबर से पहले हफ्ते में पीएम नरेंद्र मोदी इस एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे पीएम श्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा में मौजूद रहेंगे इसके साथ ही मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, खजुराहो के बाद रीवा एयरपोर्ट छठवें एयरपोर्ट में शामिल हो जाएगा.