Singrauli News : यात्रियों से खचाखच भरी एक यात्री बस के शुक्रवार को पलट जाने से उस पर सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यात्री बस नंबर एमपी 66 जेडडी 6644 सरई- लंघाडोल होते हुए वैढ़न आ रही थी। बस लंघाडोल के भैंसाबूड़ा गांव के पास पहुंची तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। जिस समय बस पलटी उस समय चार दर्जन से अधिक लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बस में घिसे पिटे पुराने टायर लगे थे। जिस समय वह पलटी उस समय काफी तेज गति में थी जिसे चालक नियंत्रित नही कर पाया और बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। बस पलटने के बाद चालक, परिचालक मौके से फरार हो गए।
बस में फंसी महिला को जेसीबी से निकाला गया
बस पलटने से एक महिला अंदर बुरी तरह से फंस गई। उसे निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन नहीं निकल पाई। लिहाजा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची लंघाडोल थाना पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर बस को नीचे से ऊपर उठवाया, उसके बाद महिला को बाहर निकाला जा सका। बस में बुरी तरह से फंसी महिला कैलाशवती को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। इसी तरह एक यात्री नीरज गुप्ता को गंभीर चोट लगी, जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में ही उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीण
बस पलटने के बाद बस में फंसे यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस में कई बच्चे भी सवार थे लेकिन राहत की बात यह रही कि बच्चों को चोट नहीं पहुंची। रक्षाबंधन के त्योहार के बाद ज्यादातर लोग त्योहार मनाकर वापस घर आ रहे थे, यही वजह है कि आम दिनों की अपेक्षा बस में यात्रियों की भीड़ अधिक थी।
इनको पहुंची चोट
बस पलटने से बस में सवार सुखलाल पनिका, दौलत पनिका, रामबाई सिंह, महावीर सिंह, बुधलाल सिंह, नीरज गुप्ता, कैलाशवती पनिका, छोटेलाल पनिका, सुमतिया पनिका, राजमति खैरवार को अधिक चोट पहुंची है। घायलों की संख्या और ज्यादा है, लेकिन कई लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से जाने दिया गया। गंभीर रूप से घायल नीरज, कैलाशवती और अन्य को बेहतर इलाज के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें : NCL Bharti 2024 : एनसीएल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, पाँच सौ से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन