Singrauli News : सिंगरौली जिले के देवसर बाजार में स्थित संचालित साहू बीज भंडार को डीडीए ने सीज कर दिया है कांग्रेस के प्रदेश महा मंत्री रमा शंकर शुक्ला ने बीज दुकान में हो रही गड़बड़ी की शिकायत की थी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सहायक संचालक कृषि आशीष पांडे ने जांच कराई जांच में गड़बड़ी करने की बात पुष्ट हुई इसी के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दुकान सीज कर दिया गया बताया गया कि दुकान संचालक ने किसानों को अमनाक बीच देकर एक ओर मोटी रकम ली है वहीं किसानो के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया कई किसान ऐसे हैं जो साहू बीज भंडार से धान सहित खरीफ सीजन की अन्य बीज लेकर बोनी किये थे लेकिन बीज अंकुरित तक नहीं हुआ.
कांग्रेसी नेता ने की थी शिकायत
बताया गया कि साहू बीज भंडार की शिकायत तो वैसे काफी दिनों से सामने आती रही है लेकिन इन दिनों कांग्रेसी नेता रमाशंकर शुक्ल ने इस मामले की शिकायत करते हुए बताया था कि वे, साहू बीज भंडार से खरीफ सीजन में बीज लेकर वोनी किए थे लेकिन उनके बीज में अंकुरित तक नहीं आया काफी इंतजार करने के बाद जब स्पष्ट हो गया कि बीज में अंकुर नहीं आएगा तो उन्होंने इसकी जानकारी साहू बीज भंडार संचालक संतोष साहू को दी तो दुकानदार ने किसान से विवाद करने लगा विवाद की स्थिति निर्मित होते देख किसान ने इस मामले की शिकायत उप संचालक कृषि विभाग सिंगरौली आशीष पांडे से की उन्होंने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर कार्यवाही की है.
दुकान हुई सीज
देवसर बाजार स्थित साहू बीज भंडार को उपसंचालक कृषि विभाग सिंगरौली ने सीज कर दिया है इस कार्रवाई से अन्य बीज दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है इस कार्रवाई से माना जा रहा है कि शायद अब बीज दुकानदार
किसानों को घटिया बीज उपलब्ध न कराएं.
जांच में अन्य बीज दुकानो में भी मिल सकती है गड़बड़ी
जिस तरह से साहू बीज भंडार में किसानों के साथ धोखा करने का मामला प्रकाश में आया है ऐसे में यह माना जा रहा है कि यदि इसी तरह की जांच जिले के अन्य बीज दुकानों में भी हुई तो निश्चित रूप से कई बीज की दुकानों में इसी तरह की गड़बड़ी सामने आ सकती है क्योंकि अभी तक तो दुकानदार मनमानी तरीके से अमनाक बीज किसानों को देते रहे लेकिन किसानों के साथ धोखा होने के बाद भी कभी शिकायत नहीं किया करते थे अब कांग्रेस नेता रमाशंकर शुक्ल द्वारा जिस तरह से शिकायत करने के बाद बीज दुकान पर बड़ी कार्रवाई होने की बात सामने सामने आई है इसे माना जा रहा है कि अन्य किसान भी जागरूक होंगे
इनका कहना है
देवसर बाजार स्थित साहू बीज भंडार में नियम के तहत दुकान संचालित नहीं किया जा रहा था जिसकी जांच कराई गई थी जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दुकान सीज कर दी गई है इस तरह की कार्यवाही जिले में जारी रहेगी
आशीष पांडे
उपसंचालक कृषि विभाग सिंगरौली
ये भी पढ़ें : 16GB तक वर्चुअल रैम 256GB का स्टोरेज और 50MP का AI कैमरा वाले स्मार्टफ़ोन की कीमत 14 हजार से भी कम