Rajan ji Maharaj In Singrauli : सिंगरौली जिले में राम भक्तों के लिए लिए श्रीराम कथा का आयोजन 22 से 30 अक्टूबर तक होने जा रहा है। प्रेममूर्ति पूज्य संत प्रेमभूषण जी महाराज के कृपापात्र राजन जी महाराज के द्वारा श्रीराम कथा का वाचन किया जायेगा। 22 अक्टूबर से प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक कथा का वाचन होगा। शहर के एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि 9 दिनों तक जिले में भक्तिरस की बरसात होगी, जिसमें सिंगरौली, सीधी के अलावा यूपी के भक्त शामिल होंगे। श्रीराम कथा में आने वाले भक्तों के बैठने के लिए कार्यक्रम स्थल एनसीएल ग्राउंड में बड़े बड़े डोम लगाए जा रहे हैं ताकि जो भक्त आयें, वे आराम से बैठकर कथा का रसपान कर सकें.
नौ दिनों तक बहेगी भक्ति की गंगा
श्रीराम कथा पूरे 9 दिनों तक चलेगी, जिसमें राजन जी महाराज द्वारा प्रतिदिन भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी विभिन्न कथाओं के मर्म का वर्णन करेंगे। आयोजकों ने बताया कि वैढ़न में पहली बार राजन जी महाराज की कथा का आयोजन होने जा रहा है। कथा की शुरुआत कलश यात्रा से शुरु होगी। कलश यात्रा शहर के विभिन्न मागों का भ्रमण करेगी ताकि 9 दिवसीय कथा में अधिक से अधिक लोग परिवार सहित शामिल हो सकें।
होंगे अन्य धार्मिक आयोजन
श्रीराम कथा के अलावा कथा स्थल पर 9 दिनों तक अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कथा को सफल बानने के लिए आयोजकों द्वारा पूरे शहर में बैनर पोस्टर लगाये जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल में भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए महिलाओं व पुरुषों की बैठक व्यवस्था अलग-अलग रहेगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि कथा स्थल में अधिक से अधिक लोग बैठ सकें, इसके लिए बड़े पंडाल लगाये जाने की तैयारी शुरु हो गई है।
ये भी पढ़ें : Chetak Premium 2024 Electric Scooter : चार्मिंग लुक के साथ सबकी पहली पसंद बनी यह चेतक, 126 km की दमदार रेंज