Rewa News : रीवा शहर (rewa) के कलेक्ट्रेट गेट के सामने फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया है. इस घटना में एक युवक के हाथ में गोली लग गयी. दोनों गुटों के बीच झड़प देख स्थानीय लोग दहशत में आ गये. तुरंत सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस आ गई और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। साथ ही शहर की घेराबंदी कर दी गई है. फिर भी बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।
इधर गोलीबारी की घटना के बाद घायल युवक ने अपने परिचितों को फोन किया. फिर पुलिस की मदद से उसे सीधे संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। आपातकालीन चिकित्सा इकाई में पहुंचे युवक को ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने देखा और भर्ती कर लिया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत में सुधार हो रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई है। लेकिन सफलता नहीं मिली.
क्या है पूरा मामला?
एएसपी अनिल सोनकर के मुताबिक अनंतपुर थाना यूनिवर्सिटी निवासी दिव्यांश सिंह बघेल उर्फ दिव्यांशु 19 सितंबर की रात पुराने बस स्टैंड पर चाय पीने आया था। वहां से चलकर कलेक्टर गेट के सामने पहुंचेंगे। फिर उसका सामना अपने पुराने दुश्मन लकी सिंह परिहार से होता है। लकी दिव्यांशु को देखकर गुस्सा हो जाता है। उसने अपनी कमर से बेल्ट निकाल ली. इसके बाद फायरिंग कर दी.
एक गोली हाथ में फंस गयी
फायरिंग के दौरान दिव्यांशु के हाथ में गोली लग गई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी लक्की के साथ तीन से चार साथी मौजूद थे. ऐसे में चारों गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस घायल युवक के बयान पर आरोपियों की पहचान कर रही है. सिविल लाइंस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई घटना के बाद पुलिस हरकत में आई। बड़ी संख्या में पुलिस अस्पताल पहुंची.